Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले सत्ता में नहीं हैं, लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अपने ताजा ट्वीट को लेकर एक बार चर्चा में है. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि अल्लाह ने मुझे सही समय पर बचा लिया.
मालूम हो कि तोशाखाना मामले में कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी वॉरंट को रद्द कर दिया है. वहीं, सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शनिवार को इमरान इस्लामाबाद में थे, तभी लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई, घर पर उनकी पत्नी अकेली थी. तब पीटीआई प्रमुख ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे.
इन सबके बीच, सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे बैरिस्टर हसन नियाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि कानूनी मामलों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के प्रमुख व्यक्ति हसन नियाजी को आज इस्लामाबाद में एक आतंकवाद विरोधी अदालत के बाहर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि पुलिस चौकी पर विरोध करने पर नियाजी को गिरफ्तार किया गया है. पीटीआई का दावा है कि कानूनी मामलों पर इमरान खान के मुख्य व्यक्ति को उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में जमानत हासिल करने के बावजूद पुलिस अधीक्षक नौशेरवान अली चांदियो द्वारा अपहरण कर लिया गया है. इसके साथ ही बुशरा बीबी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. पाकिस्तान की एजेंसी बुशरा बीबी से 21 मार्च से पूछताछ करेगी.
बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सबसे बड़ी ताकत उनके समर्थक हैं. इमरान खान के समर्थकों में अपने नेता के लिए इतना जुनून है कि पिछले दिनों जब इस्लामाबाद पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची तो वे सभी पुलिस और रेंजर्स से भिड़ गए. भारी बवाल हुआ, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता इमरान खान को गिरफ्तार नहीं होने दिया.