इमरान खान पर पाकिस्तान सरकार की सख्ती, भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर लगायी रोक

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने सभी टीवी चैनलों पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण और फिर से प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

By ArbindKumar Mishra | November 5, 2022 9:00 PM
an image

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाक क्रिकेटर इमरान खान के प्रेस कॉन्फ्रेंस और भाषणों के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी गयी है. यहां तक की उनके भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के पुन: प्रसारण पर भी रोक लगा दी गयी है.

पीईएमआरए ने इमरान खान के पीसी पर लगायी रोक

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने सभी टीवी चैनलों पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण और पुन: प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Also Read: Pakistan News : इमरान खान पर 9 एमएम के पिस्टल से चलायी गयी गोली ? जानें कैसे बची जान

आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर हुई थी जानलेवा हमला

मालूम हो गुरुवार को पंजाब के वजीराबाद जिले में हकीकी आजादी मार्च के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दो बंदूकधारी हमलावरों ने हमला किया था. गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लग गई थी. हमले में एक की मौत भी हो गयी थी.

इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उनकी हत्या की साजिश रची और वे 2011 में हुई पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या की तरह ही धार्मिक उन्मादियों के हाथों उनकी हत्या कराना चाहते थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है क्योंकि कुछ लोग कुछ नामों से डरे हुए हैं.

इमरान खान पर हमला मामले में दो लोगों की गिरफ्तार

इमरान खान पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया, दो संदिग्ध व्यक्तियों वकास और साजिद बट्ट ने पिस्तौल और कारतूस मुख्य संदिग्ध नवीद बशीर को 20,000 रुपये में बेची थी. वकास और साजिद को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

Exit mobile version