..तो पाकिस्तान में खत्म हो गया दाऊद इब्राहिम का करिश्मा? नया गैंगस्टर उजैर बलोच सुर्खियों में
pakistani gangster, uzair baloch story, daud ibrahim : पाकिस्तान के कराची में एक नया गैंगस्टर सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराध के दुनिया में इसके इतने कारनामे है कि कराची में ही छुपे डॉन दाऊद इब्राहिम भी इससे पीछे हैं. इस गैंगस्टर का नाम है उजैर बलोच. बताया जाता है कि उजैर की क्राइम की दुनिया इस्लामाबाद और कराची मुख्य तौर पर है. उजैर पर तकरीबन 20 से अधिक हत्या का केस दर्ज है. इसके अलावा पाकिस्तानी खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप भी उसपर है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कराची में एक नया गैंगस्टर सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराध के दुनिया में इसके इतने कारनामे है कि कराची में ही छुपे डॉन दाऊद इब्राहिम भी इससे पीछे हैं. इस गैंगस्टर का नाम है उजैर बलोच. बताया जाता है कि उजैर की क्राइम की दुनिया इस्लामाबाद और कराची मुख्य तौर पर है. उजैर पर तकरीबन 20 से अधिक हत्या का केस दर्ज है. इसके अलावा पाकिस्तानी खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप भी उसपर है.
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार 2003 में अपने पिता के हत्या के बाद उजैर बलोच क्राइम की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उसके कदम कभी पीछे नहीं हटे. एक के बाद एक हत्या, स्मगलिंग और अपहरण जैसे कई कारनामे कराची, इस्लामाबाद के थाने में उसके नाम से दर्ज है.
ल्यारी गैंग के नाम से बनाया है संगठन– अंडरवर्ल्ड डॉन उजैर बलोच ल्यारी गैंग का सरगना है. यह गैंग लूटपाट, अपहरण, ड्रग तस्करी जैसे काम करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि जिस क्षेत्र में यह गैंग काम करते हैं, उसी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय डॉन दाऊद इब्राहिम का गैंग भी काम करता है. हालांकि अभी तक दोनों गैंग में कोई झड़प की खबर सामने नहीं आई है.
20 से अधिक हत्या का मुकदमा दर्ज- बलोच पर पाकिस्तान के अलग-अलग थानों में 20 से अधिक हत्या का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा, अपहरण और ड्रग तस्करी का मामला भी दर्ज है. उजैर बलोच पर खुफिया सूचना लीक करने का भी मामला दर्ज है, जिसके बाद इंटरपोल ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
राजनीतिक संरक्षण– डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शुरूआती दिनों में उजैर बलोच पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के नेता रहे हैं. अपराध की दुनिया में आने के बाद भी बलोच का पार्टी के साथ बना रहा. कहा जाता है कि बलोच के गुर्गे में कई लोग आज भी पीपीपी के स्थानीय नेता है. बीते दिनों ही सत्ताधारी दल के नेता ने वहां के संसद में पीपीपी के नेताओ पर उजैर को बढ़ाने का आरोप लगाया था.
Posted By : Avinish Kumar Mishra