पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को दूसरी बार दी सशर्त काउंसलर एक्सेस

जेल में बंद भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अफसर कुलभूषण जाधव को लेकर बार-बार पैंतरा बदलने वाले पाकिस्तान ने उनसे मुलाकात करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को दूसरी बार सशर्त राजनयिक पहुंच उपलब्ध करायी है. सूत्रों के अनुसार, जाधव से मुलाकात के बाद भारतीय उच्चायोग के अधिकारी वकीलों के साथ विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार की देर शाम कुलभूषण जाधव को मौत की सजा के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी थी. अब भारतीय अधिकारी जाधव की पुनर्विचार याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 5:05 PM

इस्लामाबाद : जेल में बंद भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अफसर कुलभूषण जाधव को लेकर बार-बार पैंतरा बदलने वाले पाकिस्तान ने उनसे मुलाकात करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को दूसरी बार सशर्त राजनयिक पहुंच उपलब्ध करायी है. सूत्रों के अनुसार, जाधव से मुलाकात के बाद भारतीय उच्चायोग के अधिकारी वकीलों के साथ विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार की देर शाम कुलभूषण जाधव को मौत की सजा के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी थी. अब भारतीय अधिकारी जाधव की पुनर्विचार याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे.

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को दूसरी बार राजनयिक पहुंच (काउंसलर एक्सेस) की अनुमति देने के साथ ही जाधव से मुलाकात के लिए पाकिस्तान ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. मुलाकात के दौरान भारतीय अधिकारी और जाधव को अंग्रेजी में बात करनी होगी और वहां पर पाकिस्तान के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर शाम कहा था कि अपील और समीक्षा याचिका को जाधव या उनके कानूनी प्रतिनिधि या इस्‍लामाबाद में भारत के काउंसलर अधिकारी दायर कर सकते हैं.

इससे पहले, पाकिस्तान ने इस मामले में पैंतरा बदलते हुए कहा था कि मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने सैन्य अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को ‘स्वांग’ करार दिया है.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version