16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान सरकार ने इस डर के कारण कई घंटे ट्विटर और जूम पर लगाया बैन

पाकिस्तान (Pakistan ban on social media )के कई इलाकों में सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर (twitter) और वीडियो स्ट्रिमिंग वेबसाइट जूम (Zoom) कई घंटों तक ब्लॉक रखा गया. हालांकि देर रात पाकिस्तान सरकार ने इन दोनों ही वेबसाइटों पर से ब्लॉंक हटा लिया गया है. विश्लेाषकों के अनुसार माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पाकिस्तान की सेना बलूचों के (Pakistan Army fears from balooch movement) ऊपर हो रहे अत्या चार को लेकर आयोजित हो रहे 'साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस' (SAATH virtual conference) से डर गई थी. इसी वजह से ट्विटर और जूम को कई घंटों तक के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. बता दें कि ‘साथ फोरम’ (SAATH Forum) की स्थांपना अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्काकनी और स्तंभकार मोहम्मद ताकी ने की है.

पाकिस्‍तान के कई इलाकों में सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर और वीडियो स्ट्रिमिंग वेबसाइट जूम कई घंटों तक ब्‍लॉक रखा गया. हालांकि देर रात पाकिस्‍तान सरकार ने इन दोनों ही वेबसाइटों पर से ब्‍लॉक हटा लिया गया है. विश्‍लेषकों के अनुसार माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्‍तान की सेना बलूचों के ऊपर हो रहे अत्‍याचार को लेकर आयोजित हो रहे ‘साथ वर्चुअल कॉन्‍फ्रेंस’ से डर गई थी. इसी वजह से ट्विटर और जूम को कई घंटों तक के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. बता दें कि ‘साथ फोरम’ की स्‍थापना अमेरिका में पाकिस्‍तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्‍कानी और स्‍तंभकार मोहम्‍मद ताकी ने की है.

ब्लूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक ट्वीटर और उस पर होने वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पेरिस्कोप, वर्चुअल वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग वेबसाइट जूम को कई घंटों तक के लिए ब्‍लॉक कर दिया गया था. इसके बाद देर रात पाकिस्तान सरकार ने दोनों ही वेबसाइटों पर से ब्लॉक को हटाने का आदेश दिया तब जाकर दोनों वेबसाइट पर लगा ब्लॉक हटा लिया गया. हालांकि इंटरनेट पर निगरानी रखने वाली संस्‍था नेटब्‍लॉक डॉट ओआरजी (Netblock.org) के माने तो ट्वीटर और जूम पर पर पाकिस्‍तान के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही रोक लगाई गई थी. पाकिस्तान में बहुत से लोग इन दोनों वेबसाइट्स को एक्सेस कर पा रहे थे.

Also Read: इजराइल में चीनी राजदूत की संदिग्‍ध स्थिति में मौत, पुलिस कर रही है छानबीन

पाकिस्तान सरकार ने यह कदम ‘साथ फोरम’ के उस एलान के बाद उठाया जिसमें कहा गया थी वे लोग वर्चुवल कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें कई कंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. ‘साथ फोरम’ के वर्चुवल कॉन्फ्रेंस में ताहा सिद्दीकी, गुल बुखारी, नबी बख्‍श बलोच, अहमद वकास गोराया समेत कई चर्चित लोग अपनी बात रखने वाले थे. अहमद वकास गोराया ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान में रह रहे लोग इस वर्चुवल कॉन्फ्रेंस से नहीं जुड़ पायें इसलिए इस साइट्स को ब्लॉक किया गया. पर अब जल्द ही इस पूरे ही इस पूरे कॉन्‍फ्रेंस का वीडियो जारी किया जाएगा. जिससे जनता इस कॉन्फ्रेंस को देख पाएगी. सरकार की तरफ से इस प्रतिबंध को लागू करने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है.

वहीं, पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 40,000 हो गये हैं. अब तक 873 लोगों की मौत हो गयी है. बढ़ते कोरोना वायरस के मामले पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कहना है कि पाकिस्तान लॉकडाउन को लंबा नहीं झेल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें