Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के मंत्री बोले, थोड़ी-थोड़ी पिया करो चाय, शुरू हुई आलोचना
Pakistan: पाकिस्तानी योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान पूरे विश्व में चाय के सबसे आयातक देशों में एक है और अब उसे चाय आयात करने के लिए कर्ज उठाना पड़ रहा है.
Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. तेजी से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के लिए पाकिस्तान ने अपने लोगों से चाय का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी है. पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने देशवासियों से चाय की खपत कम करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस कदम से सरकार को आयात खर्च को कम करने में मदद मिलेगी.
चाय आयात करने के लिए पाकिस्तान को उठाना पड़ रहा कर्ज
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल की तरफ से यह बयान दरअसल पाकिस्तानियों के वित्त वर्ष 2021-22 में चाय पर 83.88 अरब रुपये यानि 40 करोड़ डॉलर खर्च करने के बीच आया है. मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान पूरे विश्व में चाय के सबसे आयातक देशों में एक है और अब उसे चाय आयात करने के लिए कर्ज उठाना पड़ रहा है.
एक से दो कप कम करें चाय का सेवन
पाकिस्तानी योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि चाय का सेवन एक से दो कप कम करें. हमें कर्ज लेकर चाय का आयात करना पड़ रहा है. बजट दस्तवेजों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार में चालू वित्त वर्ष में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चाय के आयात पर 13 अरब रुपये (6 Million Dollars) ज्यादा खर्च किये हैं. हालांकि, इकबाल की अपील का पाकिस्तान के लोगों पर कोई खास असर नहीं दिखा और लोगों ने उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू कर दी.
लगातार आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान
मालूम हो कि पाकिस्तान लगातार आर्थिक संकट से गुजर रहा है और भारत के इस पड़ोसी देश के पास विदेशी मुद्रा कुछ महीनों के लिए ही शेष बचा है. पाकिस्तान पर दिवालिया होने का खतरा भी मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार फरवरी में लगभग 16 बिलियन डॉलर था, जो जून के पहले सप्ताह में करीब 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. वहीं, पाकिस्तान की सरकार लगातार कर्ज के लिए प्रयास कर रही है. हालांकि, अभी तक उसे राहत नहीं मिल पाई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.