19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UN में किरकिरी के बाद पाकिस्तान को आया होश, शरीफ सरकार ने बढ़ते आतंकवाद पर लिया ये संकल्प

पिछले हफ्ते अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एक सुरक्षा परिसर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि यह दिल दहला देने वाला हमला था. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक सफल अभियान चलाकर परिसर पर कब्जा करने वाले सभी आतंकवादियों को मार गिराया.

आतंकवाद को लेकर दुनिया के सामने पाकिस्तान की हमेशा से किरकिरी हुई है. संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी भारत ने आतंकवाद को हमेशा विरोध किया है और पाकिस्तान पर निशाना साधा है. इसके आलवा पाकिस्तान में हाल में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं के कारण भी कई तरह की आलोचना पाक सरकार को झेलनी पड़ी है. ऐसे में पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस समस्या को समाप्त करने का संकल्प लिया है. उन्होने बढ़ते आतंकवाद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाया है.

आतंकवाद को बहुत जल्द कुचलेगी सरकार- शरीफ

‘डॉन’ अखबार के अनुसार, शरीफ ने अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है और सरकार इसे बहुत जल्द कुचल देगी. उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकारों और सुरक्षा बलों की मदद से सरकार सभी प्रकार के आतंकवाद का सफाया कर देगी. शरीफ ने कहा कि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई जाएगी.

टीटीपी ने दिया बड़ी घटना को अंजाम

पिछले हफ्ते अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एक सुरक्षा परिसर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि यह दिल दहला देने वाला हमला था. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक सफल अभियान चलाकर परिसर पर कब्जा करने वाले सभी आतंकवादियों को मार गिराया. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) आतंकवादी समूह ने ली है.

Also Read: Pakistani Drone: पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, BSF ने मार गिराया चीन निर्मित ड्रोन

पूर्व की सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में रही ‍विफल- शरीफ

इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री खान ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सरकार पर आतंकवाद पर लगाम लगाने में ‘‘विफल’’ रहने का आरोप लगाया. उन्होंने लाहौर में अपने निवास पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की बैठक के दौरान दावा किया कि उनकी सरकार ने ‘‘आतंकवाद को नियंत्रित किया था.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें