Loading election data...

Imran Khan Arrest: बख्तरबंद गाड़ियों से इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, लाठी डंडे के साथ डटे समर्थक

पूर्व पाक पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके आवास के बाहर बख्तरबंद गाड़ियों के साथ पुलिस पहुंची हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि कभी भी इमरान गिरफ्तार हो सकते हैं. हालांकि एक बार फिर समर्थकों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 5:50 PM

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की डॉन न्यूज की ओर से खबर है कि लाहौर में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है.

आवास के बाहर जुटे समर्थक: वहीं, इमरान खान के समर्थकों की भारी भीड़ भी इमरान खान के आवास के बाहर खड़ी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समर्थकों के हाथ में लाठी डंडे भी है. इससे पहले भी जब पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची थी तो समर्थकों ने पहले पुलिस का रास्ता रोक लिया था. इसके बाद पुलिस की समर्थकों के साथ झड़प भी हुई थी. वहीं, किसी तरह जब पुलिस इमरान के कमरे तक पहुंची तो खान वहां से निकल चुके थे.

इमरान खान के खिलाफ क्या है मामला: बता दें, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं. इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने का आरोप है. दरअसल, बीते साल एक जनसभा के दौरान इमरान ने एक महिला जज को धमकी दी थी, उन्होंने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए थे. इसके अलावा तोशाखाना मामले में अदालत के सामने पेश नहीं होने के कारण भी इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.  

इमरान को 16 मार्च तक राहत: वहीं, खबर है कि महिला जज को धमकी मामले में इमरान खान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर फिलहाल रोक लग गई है. इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने सोमवार को खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके खिलाफ इमरान के वकील ने जिला अदालत में वारंट को चुनौती दी.

Also Read: Gujarat News: वडोदरा में फ्लू जैसे लक्षणों से महिला की मौत, H3N2 की आशंका के बीच रिपोर्ट का इंतजार

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फैजान हैदर गिलानी ने अपने आदेश में कहा कि खान के वकील ने तर्क दिया है कि याचिकाकर्ता अपनी जान को खतरे के कारण, निचली अदालत में पेश नहीं हो सका. इसके बाद न्यायाधीश ने वारंट पर 16 मार्च तक के लिए रोक लगा दी, साथ ही कहा कि इसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version