कोरोना से जंग छोड़ पाकिस्तान मिसाइल बनाने में व्यस्त है ! दो बार हुआ फेल
Coronavirus से जहां पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. वहीं पड़ोसी देश Pakistan कोरोना को छोड़कर मिसाइल परीक्षण करने में लगा है. हालांकि उसे इसमें भी सफलता नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 मार्च को पाकिस्तान ने बलुचिस्तान प्रांत में 750 किमी रेंज वाली बाबर मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन टारगेट से दो मीटर पहले ही यह मिसाइल नष्ट हो गई.
इस्लामाबाद : कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान कोरना को छोड़कर मिसाइल परीक्षण करने में लगा है. हालांकि उसे इसमें भी सफलता नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 मार्च को पाकिस्तान ने बलुचिस्तान प्रांत में 750 किमी रेंज वाली बाबर मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन टारगेट से दो मीटर पहले ही यह मिसाइल नष्ट हो गई.
राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों के अनुसार पाकिस्तान ने यह लगातार बाबर-2 का दूसरा परीक्षण किया था, लेकिन यह परीक्षण भी असफल रहा. इससे पहले, पाकिस्तान 10 अप्रैल को बाबर-2 का परीक्षण किया था. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को इस मिसाइल को बनाने में चीन मदद कर रहा है. हालांकि इस परीक्षण में चीन की भूमिका थी या नहीं इसपर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. क्योंकि चीन कोरोना के कारण पहले ही सभी काम रोक कर अपने देश और दूतावासों में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर चुका है.
कोरोना से लड़ने के लिए पैसा नहीं- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को देश के नाम संबोधन किया. अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन के सवाल पर कहा कि देश में यह फैसला लागू नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसा किया तो देश की आर्थिक स्थिति चरमरा जायेगी.
इसके अलावा, इमरान ने पाकिस्तान की चिंता छोड़ ईरान में बढ़ रहे कोरोना मरीजों पर चिंता जताते हुए अमेरिका से सहयोग करने की अपील की. इमरान ने कहा, ‘अमेरिका को मानवता के नाते ईरान की मदद करनी चाहिए. ईरान अभी भारी संकट के दौर से गुजर रहा है’
I want to appeal to President Trump on humanitarian grounds to lift the sanctions against Iran till the COVID19 pandemic is over. The people of Iran are facing untold suffering as sanctions are crippling Iran's efforts to fight COVID19. Humanity must unite to fight this pandemic
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 22, 2020
अब तक 4 मौत- पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के चलते 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 646 लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोनावायरस के मामले बढ़ने पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने दोहराया कि पूर्ण बंदी से अराजक स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, क्योंकि 25 फीसदी से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं.