बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, 450 आतंकियों को भारत में तबाही मचाने की स्पेशल ट्रेनिंग दी

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से जूझ रही है. खुद पाकिस्तान भी इस संकट से गुजर रहा है. हर तरफ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. ऐसे में भी पाकिस्तान ने 450 आतंकियों (terrorists) को भारत (India) में तबाही मचाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी है, जो कश्मीर (kashmir) में घुसपैठ की फिराक में हैं.

By Panchayatnama | April 27, 2020 10:22 AM
an image

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है. खुद पाकिस्तान भी इस संकट से गुजर रहा है. हर तरफ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. ऐसे में भी पाकिस्तान ने 450 आतंकियों को भारत में तबाही मचाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी है, जो कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं.

Also Read: PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम पर सबकी निगाहें
पाक महीने में भी नापाक हरकत

रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. वह भारत में तबाही मचाने की हर संभव कोशिश में जुटा है. इसके लिए उसने 450 आतंकियों को भारत में तबाही मचाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने आतंकी ठिकानों में आतंकियों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी है, जो 14 ऑपरेशनल लॉन्चिंग पैड से कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में लगे हुए हैं. ये कहते हैं कि जहां तक उन्हें सूचना है कि करीब 450 आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ करने की प्रतीक्षा में हैं, जो पाकिस्तान के विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं.

Also Read: Live Weather Update 27 April : बिहार-झारखंड से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, दो मई तक बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना
आतंकियों की संख्या दोगुनी

दिल्ली के राष्ट्रीय सुरक्षा नियोजकों को मिली जानकारी के अनुसार हाल के एक सप्ताह में पाकिस्तान ने अपने आतंकी ठिकानों में आतंकियों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी है. 9 अप्रैल की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इंटेलीजेंस एजेंसी ने जानकारी दी थी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में करीब 230 आंतकी हैं. पिछले दो-तीन सप्ताह में इनकी संख्या 450 कर दी गयी है.

Also Read: Rashifal: आज अक्षय तृतीया पर जानिए आने वाला हफ्ता धन, सम्मान और सेहत के लिए ​कैसा रहेगा
जैश-ए-मुहम्मद व हिजबुल के भी हैं आतंकी

राष्ट्रीय सुरक्षा नियोजकों को मिली जानकारी के अनुसार इन 450 आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैएबा के 244, जैश-ए-मोहम्मद के 129 और हिजबुल मुजाहिदीन के 60 आतंकी शामिल हैं. इसके अलावा अल बदर के भी आतंकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों को मिली सूचना के अनुसार 16 आतंकी कैंप में 11 पीओके, 2 पंजाब समेत अन्य क्षेत्रों में संचालित हैं. खुफिया अधिकारियों का आंकलन है कि 100 विदेशियों समेत 240 आतंकी कश्मीर में हैं. 10 विदेशी आतंकियों में हर छह आतंकी लश्कर-ए-तैएबा एवं शेष चार जैश-ए-मोहम्मद के हैं.

Also Read: Coronavirus in Bihar, Live Updates : बिहार में मिले 13 और कोरोना मरीज, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 हुई

Exit mobile version