Pakistan Gunfight : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों को टारगेट करके ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस खूनी झड़प में कम से कम नौ आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. सोमवार देर रात की यह घटना बताई जा रही है. खैबर जिले की तिराह मैदान घाटी में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लश्कर-ए-इस्लाम आतंकवादी ग्रुप के दो कमांडर के मुठभेड़ में मारे गए.
इस ऑपरेशन में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी भी घायल हुए. कई घंटों तक चले अभियान के बाद तीन जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. स्थानीय सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि आस-पास के इलाकों के कुछ लोग भी घायल हुए हैं. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के इस इलाके में पहली बार आतंकियों को ढेर किया गया है. इससे पहले भी यहां आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो चुकी है.
Read Also : Quetta Railway Station Blast: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा डाला, अब तक 26 की मौत