पाकिस्तान में 60 साल का बुजुर्ग आदमी है प्रेग्नेंट! जानिए लैब रिपोर्ट की सच्चाई

Pakistan Bizarre news : पाकिस्तान से भी अजीब अजीब खबर सामने आती रही हैं. अभी हम जो खबर बताने जा रहे हैं वो सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. यहां एक 60 साल का व्यक्ति प्रेगनेंट हो गया. ये बात उसे पता चली उसके यूरिन टेस्ट से. उक्त शख्स ने जब ये रिपोर्ट पढ़ी तो न सिर्फ उसके बल्कि परिवार वाले भी दंग रह गए.

By Utpal Kant | April 22, 2020 1:20 PM

पाकिस्तान से भी अजीब अजीब खबर सामने आती रही हैं. अभी हम जो खबर बताने जा रहे हैं वो सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. यहां एक 60 साल का व्यक्ति प्रेगनेंट हो गया. ये बात उसे पता चली उसके यूरिन टेस्ट से. उक्त शख्स ने जब ये रिपोर्ट पढ़ी तो न सिर्फ उसके बल्कि परिवार वाले भी दंग रह गए. दरअसल, यह रिपोर्ट ही गलत थी. मामला सामने आने के बाद लैब को सील कर दिया गया है और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: Sunidhi Chauhan के पति Hitesh Sonik ने शादी टूटने की खबरों पर तोड़ी चुप्‍पी, कही ये बड़ी बात

’24 न्यूज टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल में रहने वाले एक 60 साल के अल्ला बिट्टा नाम के व्यक्ति डीएचक्यू हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचा. यहां डॉक्टर ने उसे ब्लड टेस्ट के साथ यूरिन (पेशाब) टेस्ट कराने की सलाह दी. इसके बाद वह अल्ला बिट्टा पास के एक प्राइवेट लैब में यूरिन टेस्ट कराने गया. कुछ घंटों के बाद जब रिपोर्ट सामने आई तो बिट्टा समेत सभी के होश उड़ गए. रिपोर्ट में उसे प्रेगनेंट (गर्भवती) बताया गया. जब इसकी सूचना सरकारी अधिकारियों तक पहुंची, तो उन्हें कुछ इसमें झोल लगा.

उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की. यह मामला पाकिस्तान के हेल्थकेयर कमीशन तक पहुंचा. इसके बाद खानेवाल के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने लैब को सील कर दिया. लैब के मालिक अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया. यह लैब डीएचक्यू हॉस्पिटल के पास ही है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने लैब की पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद कहा कि यह बिना किसी लाइसेंस के अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. यहां कोई वैध डॉक्टर भी काम नहीं करता था. यह लैब पिछले दो साल से चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version