पाकिस्तान : जुमे की नमाज से पहले लॉकडाउन लगाना पड़ा भारी, पुलिस पर पथराव, देखिये वीडियो
पाकिस्तान के कराची स्थित लियाकतबाद में कोरोनावायरस के मद्देनजर पुलिस को जुमे की नमाज पर पाबन्दी लगाना भारी पड़ गया. पाबन्दी से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर और कई गाड़ियों को फूंक दिया. जिसके बाद आनन-फानन में सेना बुलायी गयी.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कराची स्थित लियाकतबाद में कोरोनावायरस के मद्देनजर पुलिस को जुमे की नमाज पर पाबन्दी लगाना भारी पड़ गया. पाबन्दी से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर और कई गाड़ियों को फूंक दिया. जिसके बाद आनन-फानन में सेना बुलायी गयी.
#WATCH Pakistan: Locals in Karachi's Liaquatabad area pelted stones and chased away a police van amid the lockdown, yesterday. pic.twitter.com/OcqTX4riEI
— ANI (@ANI) April 4, 2020
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि लियाकतबाद के साा नंबर स्थित जामिया मस्जिद घौसिया में कुछ धार्मिक नेताओं ने पाबन्दी के खिलाफ भड़काया, जिसके बाद भीड़ उग्र है गयी. भीड़ से बचने के लिए पुलिस के लोगों को रहवासियों के यहां छिपना पड़ा. स्थिति बिगड़ता देख बाद में पुलिस ने हवा में फायरिंग की.
कराची के आईजी मुश्ताक अहमद अहमर ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद हिंसक झड़प की खबर सामने आयी थी, जिसके बाद हमने वहां पर एहतियातन सेना और पुलिस के जवान लगा दिये हैं. दंगाइयों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
Also Read: Coronavirus: कोरोना से कराह राह है पाकिस्तान, संक्रमितों की संख्या 1200 , मांगी मददछह लोगों पर मुकदमा दर्ज-पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए छह लोगों पर एंटी टेरेरिस्ट एक्ट1997 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में से अधिकतर लोग स्थानीय धार्मिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के बताये जिस रहे हैं. वहीं तहरीक-ए-लब्बैक के प्रवक्ता ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया है.
तहरीक-ए-लब्बैक के प्रवक्ता मोहम्मद अली ने बताया कि पुलिस प्रशासन लोगों को मारने पीटने पर उतारू थी, जिसके बाद यह हिंसा भड़की.
गुरूवार को लगा था लॉकडाउन– पाकिस्तान में कोरोना संकट को देखते हुए गुरूवार कै सिंध और कराची प्रांत में लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी. वहीं मुस्लिम समर्थकों का मानना था कि यह जुम्मे की नमाज रोकने के लिए किया गया था.
पाकिस्तान में 2400 से अधिक संक्रमित– पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2500 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 1400 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ कर में मारे जा चुके हैं.