17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा हैदर पर धमकी के बाद बौखला गये हैं पाकिस्तानी डकैत? मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से किया हमला

हमलावरों ने गौसपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक पूजा स्थल और आसपास के समुदाय के घरों पर हमला किया जिससे वहां के लोग दहशत में आ गये. डकैतों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार डकैतों के एक गिरोह ने सिंध के काशमोर में हिंदू समुदाय के एक पूजा स्थल पर कथित तौर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है. घटना रविवार तड़के की बतायी जा रही है. इस संबंध में ‘दी डॉन’ वेबसाइट ने खबर दी है. खबरों की मानें तो हमलावरों ने गौसपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक पूजा स्थल और आसपास के समुदाय के घरों पर हमला किया जिससे वहां के लोग दहशत में आ गये. डकैतों ने अंधाधुंध गोलीबारी की.


इलाके के लोग दहशत में

मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डकैतों ने पूजा स्थल पर रॉकेट लॉन्चर दागे, जो हमले के वक्त बंद था. यह बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित मंदिर है जो धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है. हमले के बाद संदिग्ध घटनास्थल से भाग गये. पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. एसएसपी सैम्मो ने अनुमान लगाया कि आठ से नौ बंदूकधारी थे. इस बीच, बागरी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों द्वारा दागे गये रॉकेट लॉन्चर विस्फोट करने में विफल रहे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. उन्होंने पुलिस से समुदाय की सुरक्षा करने की अपील की और कहा कि हमले के बाद लोग दहशत में हैं.

महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाया गया

इस बीच, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. एचआरसीपी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वह सिंध के काशमोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की रिपोर्टों से चिंतित है, जहां महिलाओं और बच्चों सहित हिंदू समुदाय के लगभग 30 सदस्यों को कथित तौर पर बंधक बना लिया गया. आपराधिक गिरोहों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया.

Also Read: ‘लव के लिए…कुछ भी करेगी’ : सीमा हैदर का ऐलान, वतन लौटाने के लिए पाकिस्तान की हर चाल होगी नाकाम

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने सिंध गृह विभाग से बिना किसी देरी के मामले की जांच करने को कहा है. आयोग ने कहा कि हमें जो रिपोर्ट मिल है वो परेशान करने वाली है. गिरोहों ने हाई ग्रेड हथियार के साथ हमला करने पहुंचे थे.

पाकिस्तान में कितनी है हिंदुओं की आबादी

इस बीच सवाल उठता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की आबादी कितनी है. इसको लेकर साल 2022 में एक रिपोर्ट जारी की गथी. सेंटर फार पीस एंड जस्टिस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22 लाख 10 हजार 566 (22,10,566) लोग निवास करते हैं. हिंदुओं की यह संख्या देश की कुल पंजीकृत आबादी 18 करोड़ 68 लाख 90 हजार 601 (18,68,90,601) का केवल 1.18 प्रतिशत ही है.

अधिकांश हिंदुओं की आबादी कहां

यहां चर्चा कर दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मामला लगातार सामने आता रहता है. पाकिस्तान में दो प्रतिशत से भी कम हिंदू रहते हैं. 95 प्रतिशत हिंदू सिंध के दक्षिणी प्रांत में निवास करते हैं. पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी ज्यादातर गरीब श्रेणी में आते हैं. देश की विधायी प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है. पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते नजर आते हैं. चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न यहां हिंदुओं का किया जाता है.

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में मिली धमकी

आपको बात दें कि मुंबई पुलिस के यातायात नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात व्यक्ति ने पिछले दिनों फोन कर धमकी दी थी कि यदि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने वतन नहीं लौटी, तो भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला हो सकता है. धमकी भरा फोन 12 जुलाई को आया था जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस अधिकारी की मानें तो, फोन करने वाला व्यक्ति उर्दू में बोल रहा था और उसने कहा कि सीमा हैदर के पाकिस्तान न लौटने पर भारत में 26/11 के मुंबई हमले जैसा आतंकवादी हमला किया जाएगा.

कौन है सीमा हैदर

आपको बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए हाल में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी. दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हो गयी थी. ये दोस्ती इतनी आगे बढ़ गयी कि सीमा पाकिस्तान से भारत आ गयी. पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में सीमा (30) और सचिन (25) को गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

Also Read: ‘लव के लिए…कुछ भी करेगी’ : सीमा हैदर का ऐलान, वतन लौटाने के लिए पाकिस्तान की हर चाल होगी नाकाम

बताया जाता है कि सचिन और सीमा ने चार जुलाई को मीडिया और पुलिस के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था और सरकार से उन्हें शादी करके भारत में साथ रहने की इजाजत देने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें