Pakistan News: पाकिस्तान पुलिस में हिंदू बना अफसर, जानें कौन हैं राजेंद्र मेघवार

Pakistan News: राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस के पहले हिंदू अधिकारी हैं. वो पाकिस्तान पुलिस में ASP के पद पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस में रहते हुए वो अपने समुदाय के लोगों की समस्याओं का ज्यादा आसानी से हल निकाल सकते हैं.

By Pritish Sahay | December 10, 2024 4:27 PM

Pakistan News: पाकिस्तान पुलिस का एक हिंदू अफसर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. राजेंद्र मेघवार नाम के इस पाकिस्तान हिंदू को पुलिस सेवा में शामिल किया गया है. सबसे बड़ी बात की ये पहले हिंदू है, जो पाकिस्तान की पुलिस में अधिकारी बने हैं. हाल में ही उनकी नियुक्ति हुई है. राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस में बतौर ASP अपना कार्यभार संभाला है. इनकी नियुक्ति फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में हुई है.

चर्चा का विषय बन गए हैं राजेंद्र मेघवार

पुलिस में अपनी नियुक्ति के साथ ही राजेंद्र मेघवार चर्चा का विषय बन गये हैं. मेघवार ने पाकिस्तान की सीएसएस परीक्षा पास करने के बाद पुलिस में शामिल हुए हैं. मेघवार ने इसी महीने यानी दिसंबर में कार्यभार संभाला है. पुलिस का हिस्सा बनने पर राजेंद्र मेघवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा.

पाकिस्तान पुलिस का पहला हिंदू अधिकारी

राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस के पहले हिंदू अधिकारी हैं. जब से पाकिस्तान पुलिस की स्थापना हुई है उसके बाद से एकमात्र हिंदू अधिकारी बनने वाले राजेंद्र मेघवार हैं. वहीं राजेंद्र का कहना है कि पुलिस में रहते हुए वो अपने समुदाय के लोगों की समस्या का ज्यादा आसानी से हल निकाल सकते हैं.

कौन हैं राजेंद्र मेघवार

राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस के पहले हिंदू अधिकारी हैं. अपनी लगन, लोगों के लिए कुछ करने की जिद के कारण उन्हें पुलिस में बड़ा ओहदा मिला है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से होने के बाद भी उन्हें कठोर मेहनत के दम पर यह सफलता मिली है. मेघवार पाकिस्तान के सिंध स्थित ग्रामीण इलाके बदीन से ताल्लुक रखते हैं.

Also Read: One Nation One Election: चुनाव से ब्लैक मनी का हो जाएगा खात्मा, वन नेशन वन इलेक्शन से क्या–क्या बदलेगा?

Next Article

Exit mobile version