तोशाखाना मामले में एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए इमरान खान, पूर्व पीएम के लिए बढ़ सकती हैं मुसीबतें
Pakistan News: इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने इस्लामाबाद जिला और सत्र अदालत में पेश नहीं होने के मामले में खान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में आज एक बार फिर इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र कोर्ट में पेश नहीं हुए, वहीं कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने से इनकार कर दिया. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री के वकील शेर अफजाल मारवात कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय खान वजीराबाद हमले के बाद अस्वस्थ हैं और आने में अक्षम हैं.
अगले सप्ताह तारीख देने का किया अनुरोध
मारवात ने कोर्ट से मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्ताह कोई तारीख देने का अनुरोध किया और कहा कि खान एक दो दिन में ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ देंगे. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने इस्लामाबाद जिला और सत्र अदालत में पेश नहीं होने के मामले में खान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी. पूर्व प्रधानमंत्री के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के लिए अगले सप्ताह जिला कोर्ट में पेश होना आसान होगा.
Also Read: Imran Khan Arrest: कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, कोर्ट ने खारिज की PTI सुप्रीमो की जमानत याचिका
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में होना होगा पेश
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के वकील ने अनुरोध किया था कि सुनवाई 9 मार्च तक स्थगित की जाए जिसका पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता मोहसिन शाहनवाज रांझा ने समर्थन किया और कहा कि खान को उस तारीख को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होना होगा. रांझा ने दोहराया- इमरान खान 9 मार्च को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जरूर पेश होंगे. तब जस्टिस जफर इकबाल ने टिप्पणी की कि दूसरे शब्दों में कहें तो इमरान खान 9 मार्च को भी सत्र कोर्ट में पेश नहीं होंगे. रांझा ने कोर्ट से अनुरोध किया कि खान के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने पूछा कि क्या किसी आम नागरिक को कोर्ट में पेश होने से इस तरह की राहत दी जाती है.
पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
इमरान खान (70) पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं. इस्लामाबाद सत्र अदालत के न्यायाधीश ने 28 फरवरी को खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और सुनवाई 7 मार्च तक स्थगित कर दी थी. इस्लामाबाद पुलिस का एक दल 5 मार्च को कोर्ट का समन लेकर लाहौर स्थित खान के आवास पहुंचा. हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस्लामाबाद पुलिस ने अलग से एक मामले में कल यानी की सोमवार को, तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ अदालती आदेश को लागू करने से कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को रोकने के लिए खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.