17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan News: इमरान खान छोड़ेंगे कुर्सी? राष्ट्र को करेंगे संबोधित, MQM के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Pakistan News सरकार गिरने की आशंका के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. चर्चा इस बात की भी जोर पकड़ रही है कि अविश्वास प्रस्ताव के पहले इमरान खान अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं.

Pakistan News सरकार गिरने की आशंका के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. चर्चा इस बात की भी जोर पकड़ रही है कि अविश्वास प्रस्ताव के पहले इमरान खान अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान की सरकार की विदाई लगभग तय हो गई है. वहीं, एमक्यूएम के फरोग नसीम और अमीनुल हक ने अपने संघीय मंत्रालयों से इस्तीफा दे दिया है.

MQM-P ने मतदान में विपक्ष का साथ देने का किया एलान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान (MQM-P) ने भी नाता तोड़ लिया है और उसने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष का साथ देने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान के तमाम दावों और पैतरों के बाद भी उनके विरोधियों के खेमे में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

इमरान खान जल्‍द दे सकते हैं इस्‍तीफा!

इस बीच पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्‍द ही इस्‍तीफा दे सकते हैं. एमक्‍यूएम पी के दो मंत्रियों ने अपना इस्‍तीफा प्रधानमंत्री इमरान खान को भेज दिया है. इससे पहले यह चर्चा थी कि नसीम इमरान खान का पक्ष लेंगे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और उन्‍हें पार्टी के फैसले को मानते हुए इस्‍तीफा देना पड़ा है. शमा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल एसेंबली में एमक्यूएम-पी के सात सदस्य हैं और वह सत्तारुढ़ इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की मुख्य गठबंधन सहयोगी है. एमक्यूएम के विपक्षी खेमे में चले जाने से इमरान की कुर्सी छीननी तय हो गयी है.

अविश्वास प्रस्ताव पर चाहिए 172 सदस्यों की मंजूरी

विपक्ष का दावा था कि एमक्यूएम-पी के समर्थन के बिना भी 169 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हैं. इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 172 सदस्यों की मंजूरी चाहिये और अब एमक्यूएम-पी के विपक्षी खेमे में जाने से इमरान का बहुमत का आंकड़ा डगमगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें