21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan News: पाकिस्तान में हिंसा से जुड़े मामले में इमरान खान ने पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने से किया इनकार

पाकिस्तान में पिछले साल हुई एक जबरदस्त हिंसा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है. अब इमरान खान ने जांच के तहत पॉलिग्राफी टेस्ट और वॉयस माइचिंग करवाने से भी मन कर दिया है.

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल अगस्त से ही जेल में बंद हैं. इमरान खान के ऊपर 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. जब इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था तब देशभर में कई जगहों पर गंभीर दंगे फसाद हुए थे. माना जा रहा है कि इस दंगे के पिछे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान व उनकी पार्टी पीटीआई जिम्मेवार थी. इस मामले की जांच के लिए कल शाम पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाब देही ब्यूरो (एनएबी) के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम पाकिस्तान के अदालिया जेल पहुंची. लेकिन इमरान खान ने पॉलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने वाली जांच) और वॉइस मैचिंग के लिए साफ इनकार कर दिया. बता दें कि इस वक्त इमरान खान के ऊपर 200 से अधिक मामले कोर्ट में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें Nepal Plane Crash: त्रिभुवन हवाई अड्डे की विमान दुर्घटना की जांच के लिए 5-सदस्यीय समिति का गठन

कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे जेल

71 वर्षीय इमरान खान का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लाहौर पुलिस की एक टीम जेल पहुंची थी. पुलिस उपाधीक्षक के साथ-साथ पंजाब फॉरेंसिक साइंस एजेंसी (पीएफएसए) के विशेषज्ञ और 12 सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी मंगलवार को अदियाला जेल पहुंची थी. रिपोर्ट के अनुसार इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री पर पॉलीग्राफ, वॉइस मैचिंग और फोटोग्राफी परीक्षण करना था. इमरान खान ने पुलिस के सवालों को 15 मिनट तक जवाब दिया लेकिन पंजाब फॉरेंसिक साइंस एजेंसी की टीम द्वारा किसी भी तरह के परीक्षण करवाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी अन्य कई जांच के घेरे में हैं और अपनी पिछली पूछताछ पूरी होने के बाद ही अगले पूछताछ के लिए पुलिस को समय देंगे.

इमरान खान पर दर्जनों आरोप

पिछले साल 9 मई को पाकिस्तान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जनरल मुख्यालय और स्मारकों सहित अन्य कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इस हिंसा के बाद अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने जांच शुरू की और पीटीआई के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्यवाही हुई. साथ ही सैन्य अदालत में 100 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा भी चलाया गया. पीटीआई और इमरान खान पर 9 मई को हुए दंगे के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है. हालांकि इमरान खान इस दावे को पूरी तरीके से नकार रहे हैं. इमरान खान ने कहा है कि वह अपने देश की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं. बता दें कि इमरान खान को तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने पर अदियाला जेल में कैद रखा गया है -तोष खाना भ्रष्टाचार मामला, सिफर मामला और गैर इस्लामिक विवाह मामला, जिसमें उनकी पत्नी बुसरा बीबी भी जेल में हैं.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें