Pakistan News: इमरान खान के समर्थकों पर जानलेवा हमला, रैली के दौरान पुलिस ने की फायरिंग

Pakistan News: पाकिस्तान से भारी बवाल की खबर है. रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया.

By ArbindKumar Mishra | September 8, 2024 9:34 PM

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों पर रविवार को उस समय जानलेवा हमला किया, जब वे रैली कर रहे थे. पुलिस ने समर्थकों पर फायरिंग की. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पुलिस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया है कि रविवार को इस्लामाबाद में रैली के दौरान पुलिस ने उसके सदस्यों पर गोलियां चलाईं, जो पार्टी के संस्थापक और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर आयोजित की जा रही थी.

इस्लामाबाद आने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए

इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग की घटना के बाद भारी भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी का माहौल बनने के बाद हिंसा की आशंका बढ़ गई. फिलहाल इस्लामाबाद आने के सारे रास्ते को बंद कर दिया गया है.

इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कई लोगों की मौत का किया दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने पुलिस फायरिंग में कई समर्थकों के मौत का दावा किया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान में मार्शल लॉ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. उन्होंने कहा, रैली में आए लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

इमरान खान के समर्थकों पर गोलीबारी के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. इधर डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने पीटीआई समर्थकों को अल्टीमेटम ने दिया है. कमिश्नर ने किसी भी हाल में रैली खत्म करने का निर्देश दिया है. फायरिंग में इस्लामाबाद के एसएसपी भी घायल हुए हैं.

इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी

इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. जिसमें 8 पुलिस अफसर घायल हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने जेल से उनकी रिहाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए रविवार को इस्लामाबाद में एक रैली आयोजित की थी.

सरकार के साथ नहीं करूंगा समझौता : इमरान खान

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वह अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘हकीकी आजादी'(वास्तविक स्वतंत्रता) के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे. पिछले सप्ताह रावलपिंडी की अदियाला जेल में अदालती सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा था, मैं पूरी जिंदगी जेल में रहूंगा लेकिन अपनी आजादी के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा. मैं हकीकी आजादी के संघर्ष पर कोई समझौता नहीं करूंगा.

इमरान खान के जेल में बंद हुए 400 दिन पूरे

इमरान खान को जेल में बंद हुए 400 दिन पूरे हो गए हैं. इमरान को पिछले साल पांच अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. तब से वह अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं. तोशाखाना भ्रष्टाचार मामला पाकिस्तान के चुनाव आयोग की ओर से दायर किया गया था. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता असगर गुर्जर ने रविवार को कहा, आज इमरान खान को जेल में 400 दिन पूरे हो गए, लेकिन सत्ताधारी हकीकी आजादी के उनके संकल्प को नहीं तोड़ पाए. पूरा देश उनके पीछे खड़ा है और वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version