Pakistan: इमरान खान लाहौर में करेंगे बड़ी रैली का आयोजन, कहा- टूटेंगे पिछले सारे रिकॉर्ड

इमरान खान लाहौर में आज एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. इस रैली के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान से ही समर्थकों का जमावड़ा लगने वाला है. इसे लेकर पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि- यह हमारा छठा जलसा होगा और मेरा दिल कहता है ये पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा.

By Vyshnav Chandran | March 25, 2023 9:05 AM
an image

Imran Khan Lahore Rally: लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान आज एक बड़ी रैली का आयोजन करने वाले हैं. इस रैली के लिए सभी समर्थकों का जमावड़ा मीनार-ए-पाकिस्तान से ही लगने वाला है. इस रैली से पहले इमरान खान ने दावा किया है कि, यह पिछले सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ देने वाली है. जानकारी के लिए बता दें यह पाकिस्तान मीनार पर उनका छठा जलसा है. इमरान खान ने इस रैली के बारे में बात करते हुए कहा कि- अगर इस रैली में आने से आपको कोई रोकता है तो आप उसको बता देना, यहां आना आपका संवैधानिक अधिकार है.

तोड़ेगी पिछले सारे रिकार्ड्स

अपनी रैली के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी शेयर किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा- इमरान खान ने एक ट्वीट कर कहा, आज रात पाकिस्तान के मीनार में हमारा छठा जलसा होगा और मेरा दिल कहता है कि यह सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. मैं तरावीह की नमाज के बाद शहर के सभी लोगों से इसमें शिरकत करने की अपील करता हूं. इमरान ने कहा, इस रैली में वह पाकिस्तान की हकीकी आजादी को लेकर अपनी बात देश की जनता से साझा करेंगे.


रैली में आना सभी का मौलिक अधिकार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक और ट्वीट जारी किया. इसमें उन्होंने बताया कि- इस रैली में लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए हर तरह की अड़चनें डालेंगे. लेकिन, मैं अपने पीपीएल को याद दिलाना चाहता हूं कि राजनीतिक सभा में शामिल होना उनका मौलिक अधिकार है. सभी को एक स्वतंत्र राष्ट्र के लोगों के रूप में अपने अधिकार का दावा करना चाहिए जिसने अपनी स्वतंत्रता जीती और पाकिस्तान के मीनार में आए.

Exit mobile version