23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan News : विमान से उतर रहे थे राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, टूट गई हड्डी

Pakistan News : दुबई में विमान से उतरते समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूट गई. उनकी सेहत कई वर्षों से खराब ही चल रही है.

Pakistan News : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को लेकर एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, जरदारी की दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय पैर की हड्डी टूट गई. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, लेकिन राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसकी पुष्टि गुरुवार देर रात को की. राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान की मानें तो विमान से उतरते समय वह गिर गएु इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया गया

अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया. बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर पर चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा. जरदारी को घर भेज दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने मामले को लेकर खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि 69 वर्षीय राष्ट्रपति को हाल के दिनों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं.

Read Also : Lockdown in Pakistan : मोटरसाइकिल-रिक्शा, मैरिज हॉल पर प्रतिबंध, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, लाहौर का हाल बेहाल

आसिफ अली जरदारी की सेहत कई दिनों से है खराब

मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आंख की सर्जरी भी की गई. साल 2022 में उनको सीने में संक्रमण की शिकायत हुई जिसके बाद एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया. खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच उनके निजी डॉक्टर और करीबी सहयोगी डॉ. आसिम हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पुष्टि की थी कि वह उनकी सेहत ठीक है. उनके बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के अनुसार, जुलाई 2022 में उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें