Loading election data...

Pakistan News: कौन है पाकिस्तानी शख्स आसिफ बशीर? जिसे भारत करेगा सम्मानित 

Pakistan News: सऊदी अरब में हज के दौरान 16 भारतीय हज यात्रियों की जान एक पाकिस्तानी शख्स ने बचाया. इसके लिए उन्हें भारत से जमकर सराहना और तारीफ मिल रही है.

By Aman Kumar Pandey | August 7, 2024 9:23 AM

Pakistan News: हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब में इस बार भीषण गर्मी जानलेवा हो गई थी. कई हज यात्रियों की इसमें हजारों मौत भी हुई. इस भीषण गर्मी में पाकिस्तान के आसिफ बशीर ने 16 भारतीय हज यात्रियों की जान बचाई है. आसिफ बशीर पाकिस्तान के पेशावर प्रांत के रहने वाले हैं. वे खैबर पख्तूनख्वा मुख्यमंत्री सचिवालय में डेटाबेस के सुपरवाइजर के पद पर काम करते हैं. आसिफ बशीर हज यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मदद के लिए वालिंटियर के तौर पर सऊदी अरब में थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की जान बचाई. भारत के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों ने भी आसिफ बशीर की सराहना की है. 

हज यात्रियों को कंधे पर लाद अस्पताल पहुंचाया

भीषण गर्मी के दौरान आसिफ बशीर ने जरूरतमंद लोगों पानी और दवाएं उपलब्ध कराएं. इसी के साथ उन्होंने कई बेहोश हज यात्रियों को कंधे पर लादकर अस्पताल भी पहुंचाया. आसिफ बशीर ने कम से कम 26 ऐसे हज यात्रियों की मदद की जो भीषण गर्मी की वजह से बेहोश हो गए थे. 

Also Read:Bangladesh updates: शेख हसीना के कट्टर विरोधी व नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बनाया गया अंतरिम सरकार का मुखिया

भारतीय अधिकारियों ने आसिफ बशीर की सराहना

आसिफ बशीर की इस बहादुरी के लिए भारतीय अफसरों ने उनकी जमकर सराहना की. इसके बाद दुनिया का ध्यान आसिफ की तरफ गया. भारत सरकार के मंत्री किरण रिजिजू और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्र लिखकर आसिफ की तारीफ की है. 

Also Read:Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट फाइनल में, कुश्ती में भारत का एक मेडल पक्का

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा पत्र

भारत से मिले पत्रों को आसिफ बशीर ने एपीपी के साथ साझा किया. किरण रिजिजू ने पत्र में लिखा है कि जिस समय एंबुलेंस और मेडिकल स्टॉफ व्यस्त थे उस समय आपने लोगों को कंधे पर उठाकर मदद पहुंचाई है. आपकी दयालुता और बहादुरी से मैं प्रभावित हूं. सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के अधिकारी आसिफ बशीर को ‘जीवन रक्षा’ पुरस्कार के देने के लिए लिए नामित करेंगे. 

Also Read: बांग्लादेश हिंसा: बिहार मूल के अफसरों ने मोर्चा थामा, खुद डटे और 500 लोगों को सुरक्षित भेजा

Next Article

Exit mobile version