23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान, महंगाई हुई बेकाबू, 209 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. एक लीटर दूध की कीमत 144 रुपये हो गयी है. एक पैकेट ब्रेड 94 रुपये में मिल रहा है. एक किलो चावल खरीदने के लिए लोगों को 180 से 200 रुपये तक देने पड़ रहे हैं. यहां पेट्रोल 209.86 रुपये और डीजल 204.15 रुपये हो गया है.

पाकिस्तान भी अब श्रीलंका की राह पर चल निकला है. दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और तेल के दामों में आग लगी हुई है. श्रीलंका में आर्थिक तंगी जब शुरू हुई थी, तो तेल के दाम इसी भाव पर पहुंच गये थे. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके बाद यहां पेट्रोल 209.86 रुपये और डीजल 204.15 रुपये हो गया है. एक हफ्ते में दूसरी बार पाकिस्तान में तेल के दाम बढ़ाये गये हैं.

इससे पहले भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो गये हैं. कराची के मध्य जिले में पुरानी सब्जी मंडी के पास पेट्रोल पंप पर नागरिकों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं गुस्साये पाकिस्तानियों ने पथराव किया और पंप तोड़ डाले. लरकाना में भी लोगों ने पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. गुस्साये लोगों ने लरकाना के जिन्ना बाग चौक पर टायरों में आग लगा दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसके लिए पिछली सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने रूस के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रखे, जिससे देश को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. समाप्त हुए सप्ताह के दौरान उसके विदेशी मुद्रा भंडार में तकरीबन 366 मिलियन डॉलर की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. आलम यह कि उसके पास दूसरे देशों से आवश्यक वस्तुओं के दो महीने के आयात तक का भी पैसा नहीं बचा है.

एक यूनिट बिजली 25 रुपये में, हाहाकार

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान ने छह फीसदी बढ़ाया रक्षा बजट, बढ़ेंगी आम आदमी की मुश्किलें

7.91 रुपये/यूनिट बिजली की कीमतें बढ़ी, लोगों को अब 24.82 रुपये/यूनिट चुकाने होंगे बिजली के

लोगों ने मांगी गधे पर ऑफिस आने की मंजूरी, कहा- अपनी गाड़ी से ऑफिस आना अब संभव नहीं

महंगाई दर में 30 फीसदी की बढ़ोतरी, 75 सालों में सबसे अधिक, आवाम पर पड़ रहा चौतरफा बोझ

900 रुपये किलो पनीर, 144 रुपये लीटर दूध

पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 144 रुपये हो गयी है. एक पैकेट ब्रेड 94 रुपये में मिल रहा है. एक किलो चावल खरीदने के लिए लोगों को 180 से 200 रुपये तक देने पड़ रहे हैं. एक अंडा 16 रुपये और एक किलो पनीर 904 रुपये का मिल रहा है. एक किलो चिकन 485 रुपये में बिक रहा है.

फल और सब्जियों की कीमत भी सातवें आसमान पर हैं. एक किलो सेब की कीमत 189 रुपये है. एक दर्जन केले के लिए लोगों को 112 रुपये देने पड़ रहे हैं. संतरा 143, टमाटर 97, आलू 59, प्याज 53 रुपये किलो बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें