24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्ध हुआ तो पाकिस्तान कितना भारी पड़ेगा ईरान पर? जानें किसके पास कितनी ताकत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा ईरान से अपने राजदूत वापस बुला लेने और द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित करने के एक दिन बाद हमले किये. जानें किस देश के पास कितनी ताकत है मौजूद

पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव जारी है. गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से ईरान में हवाई हमले किये जिनमें चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस बात की जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल की ओर से दी गई है. सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रजा मरहमती ने फोन पर एक साक्षात्कार में हताहतों की संख्या के बारे में बताया है. आपको बता दें कि ईरान के मंगलवार रात को पाकिस्तान में हमले शुरू करने के बाद 18 जनवरी के तड़के पाकिस्तान ने ये हमले किए जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है. इस बीच आइए हम आपको दोनों देशों के तुलनात्मक सैन्य शक्ति के बारे में बताते हैं.

ईरान 14वें पायदान पर

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग पर नजर डालने के बाद दोनों देशों के संबंध में कई जानकारी सामने आ रही है. इसके अनुसार, पाकिस्तान के पास ईरान की तुलना में ज्यादा समृद्ध सैन्य ताकत मौजूद है. इस इंडेक्स में 145 देशों की सेनाओं का रैंकिंग किया गया है जिसमें दोनों देश भी शामिल हैं. 2024 की रैंकिग में ईरान 14वें पायदान पर दिख रहा है जबकि पाकिस्तान 9वें पायदान पर है. एयर फोर्स, नेवी और थल सेना में पाकिस्तान के पास ज्यादा संसाधन मौजूद है. हालांकि, कुछ मामलों में ईरान की ओर से पाकिस्तान को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

आबादी के हिसाब से कौन किसपर भारी

  • ईरान की आबादी 8.75 करोड़ है

  • पाकिस्तान की इससे लगभग तीन गुना ज्यादा 24.76 करोड़ है.

  • पाकिस्तान के पास ईरान के मुकाबले दोगुना ज्यादा मैनपावर मौजूद है. ईरान के पास 4.90 करोड़ जबकि पाकिस्तान के पास 10.64 करोड़ मैनपावर है.

Also Read: पाकिस्तान में ईरान की एयर स्ट्राइक पर आई भारत की पहली प्रतिक्रिया, जानें चीन और अमेरिका ने क्या कहा

फाइटर एयरक्राफ्ट्स किसके पास है ज्यादा

पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद उसके पास कितने फाइटर एयरक्राफ्ट्स हैं इसकी जानकारी सभी जान चाहते हैं. जो आपको बता दें कि…

  • पाकिस्तान की सेना के पास 1,434 एयरक्राफ्ट्स है.

  • ईरान के पास 551 एयरक्राफट ही हैं. इनमें से भी 186 ही फाइटर एयरक्राफ्ट हैं.

  • पाकिस्तान के पास 352 जबकि ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर हैं.

  • पाकिस्तानी सेना में 57 अटैक हेलिकॉप्टर हैं जबकि ईरान की वायु सेना में 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं.

  • ईरान के पास जहां 65,756 बख्तरबंद वाहन हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास लगभग 50 हजार आर्मर्ड व्हीकल ही मौजूद हैं.

Undefined
युद्ध हुआ तो पाकिस्तान कितना भारी पड़ेगा ईरान पर? जानें किसके पास कितनी ताकत 2
Also Read: बौखलाकर पाकिस्तानी वायु सेना ने ईरान में जवाबी हवाई हमले किए

समुद्री ताकत पर नजर

अब दोनो देशों कीकी समुद्री ताकत पर भी नजर डालते है. जहां ईरान के पास कुल फ्लीट 101 है, वहीं पाकिस्तान के पास 114 जहाज हैं. ईरान की नौसेना के पास पाकिस्तान से ज्यादा पनडुब्बी हैं. ईरान की सेना के पास 19 पनडुब्बियां हैं. जबकि, पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां ही हैं.

ईरान ने पाकिस्तान पर कब किया हमला?

जानने के लिए क्लिक करें यहां

पाकिस्तान ने ईरान पर कब किया हमला ?

जानने के लिए क्लिक करें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें