लंबे समय के बाद काबुल में उतरा यात्री विमान, पाकिस्तान ने चली रणनीतिक चाल

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका, भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को आपात स्थिति में एयरलिफ्ट किया था. अब तालिबान दुनिया भर को यह संदेश देने में लगा है कि हालात नियंत्रण पर हैं. अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पाकिस्तानी यात्री विमान में कितने यात्री सवार थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 12:29 PM

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार कोई यात्री विमान कंधार एयरपोर्ट पर उतरा है. यह विमान पाकिस्तान का है और इसी ने कंधार में लैडिंग की है. लंबे समय के बाद कंधार एयरपोर्ट पर कोई यात्री विमान उतरा है.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका, भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को आपात स्थिति में एयरलिफ्ट किया था. अब तालिबान दुनिया भर को यह संदेश देने में लगा है कि हालात नियंत्रण पर हैं. अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पाकिस्तानी यात्री विमान में कितने यात्री सवार थे.

Also Read: तालिबान से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें क्या होगा खास

कंधार एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके के बाद अमेरिका ने भी तत्परता दिखायी और और कंधार एयरपोर्ट पर से अपना कब्जा छोड़ दिया, सभी अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से बाहर निकल गये. इसके बाद कंधार एयरपोर्ट पर तालिबान ने पूरी तरह कब्जा कर लिया.

Also Read: तालिबान से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें क्या होगा खास

अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए तालिबान की मदद पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी करती रही है. हाल में ही खुफिया एजेंसी की कई दूसरे देशों की खुफिया विभागों के साथ काबुल में बैठक हुई थी. पाकिस्तान अब दुनिया भर के देशों में तालिबान की मदद के लिए रणनीति बनाने और मान्यता दिलाने की दिशा में काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version