Peshawar Bomb Blast: पेशावर के मस्जिद में जोरदार धमाका, 46 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, मचा हड़कंप
Peshawar Bomb Blast: Pakistan के पेशावर में पुलिस लाइंस में स्थित मस्जिद में जोरदार धमाके की खबर है. धमाके में 100 लोगों के घायल होने की खबर है जबकि 46 लोगों की मौत हुई है. जानें ताजा अपडेट
Peshawar Bomb Blast Updates : पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट होने से 46 लोगों की मौत हो गयी जबकि 100 अन्य घायल हो गये. सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब नमाजी ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. उनके अनुसार नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे.
कई की हालत गंभीर
सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया जिसमें 46 लोग मारे गये जबकि 100 के करीब घायल हुए है. कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को पेशावर के ही लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमाके के वक्त मस्जिद के अंदर 260 लोग थे
पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि विस्फोट उस मस्जिद में हुआ जहां बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पुलिस हाउसिंग ब्लॉक के करीब मस्जिद स्थित थी. जब विस्फोट हुआ, तब अंदर लगभग 260 लोग थे.
कई शव मिले
पुलिस प्रमुख मुहम्मद एजाज खान ने एएफपी को बताया कि यह घटना अफगानिस्तान के पास पेशावर में दोपहर की नमाज के दौरान हुई. पेशावर के मुख्य अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम खान ने बताया है कि कई शव मिले हैं.
Also Read: Pakistan Inflation: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल में लगी आग, चावल-चीनी, तेल-वनस्पति के दाम भी आसमान पर
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. धमाके के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया है. उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
भाषा इनपुट के साथ