लाइव अपडेट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्रधानमंत्री के सभी एक्शन पर देंगे आदेश
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा है कि नेशनल असेंबली को भंग करने संबंधी प्रधानमंत्री इमरान खान के सभी एक्शन पर कोर्ट गौर करेगा और उस पर अपना आदेश जारी करेगा.
इमरान खान सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
इमरान खान सरकार के द्वारा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग किये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है. चीफ जस्टिस इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं. जीयो न्यूज ने यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान की संसद के बाहर लग रहे इमरान खान के समर्थन में नारे
नेशनल असेंबली को भंग किये जाने के बाद पाकिस्तान की संसद के बाहर इमरान खान के समर्थन में नारेबाजी हो रही है. इमरानके समर्थक ककह रहे हैं कि जो लोग अमेरिका के दोस्त हैं, वे गद्दार हैं.
Tweet
चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं. नेशनल असेंबली को भंग किये जाने के बाद विपक्षी दलों की ओर से दाखिल रिव्यू पिटीशन पर विचार करेंगे.
पीपीपी के वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं. पाकिस्तान में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी.
चीफ जस्टिस ने बैठक बुलायी
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने कोर्ट की बैठक बुलायी है.
राष्ट्रपति ने पंजाब के गवर्नर सरवर को किया बर्खास्त
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर पंजाब प्रांत के गवर्नर मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह उमर सरफराज चीमा को पंजाब का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आर्टिकल 101 के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह फैसला लिया गया है.
पाकिस्तान की सेना ने खुद को इमरान खान के फैसलों से अलग किया
पाकिस्तान की सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान में जो राजनीतिक संकट है और उसकी वजह से संसद में जो कुछ भी हो रहा है, उससे उसका कोई लेना-देना नहीं है.
पाकिस्तान को गृह युद्ध की तरफ ले जाना चाहते हैं इमरान
इमरान खान पाकिस्तान को गृह युद्ध की तरफ ले जाना चाहते हैं. यह बड़ा आरोप विपक्ष की ओर से लगाया जा रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव का मामला पहुंच गया है. इसके लिए स्पेशल बेंच गठित की गई है.
पाकिस्तानी सेना जारी करेगी बयान
पाकिस्तान के घटनाक्रम पर कुछ देर बाद सेना बयान जारी करने वाली है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. आपको बता दें कि संयुक्त विपक्ष ने आठ मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद मतदान का दिन तय करने को लेकर कई घटनाएं हुईं और तनाव बढ़ा, क्योंकि खान ने दावा किया कि उन्हें विपक्ष के शीर्ष नेताओं के सहयोग से ‘विदेशी साजिश' के तहत निशाना बनाया जा रहा है.
नेशनल असेंबली भंग
इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली भंग कर दी है.
90 दिन के अंदर चुनाव
इधर सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर चुनाव होंगे. इसकी जानकारी मंत्री फवाद चौधरी ने भी दी है.
संसद में विपक्ष के नेता धरने पर बैठे
संसद में धरने पर विपक्ष के नेता बैठ गये हैं. खबरों की मानें तो विपक्ष के नेता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह दी है. उन्होंने चुनाव कराने की मांग की है.
संविधान और पाकिस्तान के नियमों के खिलाफ
डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया करते हुए इसे संविधान और पाकिस्तान के नियमों के खिलाफ बताया.
जनता तय करे कौन सही है और कौन गलत : इमरान खान
अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि डिप्टी स्पीकर के फैसले से पाकिस्तान की जनता खुश है. देश चुनाव के लिए तैयार रहे. अब जनता तय करे की वो क्या चाहती है. जनता तय करे कि कौन सही है और कौन गलत है.
इमरान खान ने की संसद भंग करने की सिफारिश
इमरान खान ने की संसद भंग करने की सिफारिश की है. संसद भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति से करने के बाद उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश की जा रही है. चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है.
इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बीच बैठक
खबरों की मानें तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ बैठक कर रहे हैं.
Tweet
नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित
डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाया और नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सदन में वोटिंग नहीं हो सकी. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज
टीवी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में सदन की कार्यवाही के दौरान अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है.
नेशनल असेंबली का सत्र शुरू
डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी की अध्यक्षता में नेशनल असेंबली का सत्र शुरू हो चुका है.
नेशनल असेंबली इमरान खान नहीं
अबतक नेशनल असेंबली इमरान खान नहीं पहुंचे हैं. खबरों की मानें तो वे देश के लोगों को संबोधित करेंगे.
इमरान खान पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे
टीवी रिपोर्ट के अनुसार पीएम इमरान खान पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे.
नेशनल असेंबली के बाहर इमरान के समर्थक
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के बाहर इमरान की पार्टी के समर्थक जमा हुए जिन्हें पुलिस ने हटाया.
होगी ओपन वोटिंग
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. यहां सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं है बल्कि ओपन वोटिंग का प्रावधान है.
पीएम चेंबर की घेराबंदी
टीवी रिपोर्ट के अनुसार संसद में पीएम चेंबर की घेराबंदी कर दी गई है. ताजा खबर यह है कि नेशनल असेंबली की कार्यवाही में देरी हो रही है.
इमरान खान नेशनल असेंबली पहुंचेंगे
टीवी रिपोर्ट के अनुसार पीएम इमरान खान संसद पहुंचने वाले हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीएम हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ाने का काम किया गया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान अपने भरोसेमंद नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, वे कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के लिए निकलेंगे.
पीटीआई के 22 सांसद अबतक पहुंचे
टीवी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की संसद में अबतक पीटीआई के 22 सांसद ही पहुंचे हैं. वहीं पार्टी ने 142 सांसदों के समर्थन का दावा किया है.
इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचेंगे
इमरान खान की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचेंगे. वे अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से दूर रह सकते हैं.
इमरान खान के गैरहाजिर रहने की संभावना
इमरान खान के नेशनल असेंबली की कार्यवाही में गैरहाजिर रहने की संभावना जताई जा रही है.
विपक्ष ने जारी की 174 सांसदों की लिस्ट
खबरों की मानें तो विपक्ष के पास 174 सांसदों का समर्थन है. अभी पाक संसद में हुई विपक्ष की बैठक में 177 सांसदों ने हिस्सा लिया है.
PML-N: 84
PPP-56
MMA-14
ANP-1
BNP-4
MQM-6
BAP-4
JWP-1
IND-4
इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे- मरियम नवाज
पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद...इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे...
Tweet
कुछ देर में शुरू होगी पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली कुछ देर में शुरू हो जाएगी. भारतीय समय के अनुसार 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इस बीच विपक्षी सांसद भी सदन में नजर आ रहे हैं. PPP नेता आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं.
स्पीकर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने अब स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम किया है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला
पाकिस्तान में चल रहे घमासान के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा लंदन में कथित तौर पर इस हमले को अंजाम दिया गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमले में नवाज शरीफ का बॉडीगार्ड घायल हो गया है.
नेशनल असेंबली पहुंचने लगे विपक्षी नेता
विपक्ष के नेता इस्लामाबाद स्थित नेशनल असेंबली पहुंच रहे हैं.
पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार एक्शन में नजर आ रही है. सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. इमरान खान पर फौज की सीधी नजर है.
इमरान ने अपनी पार्टी के सांसदों को जीत का भरोसा दिलाया
पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों को जीत हासिल होने के प्रति आश्वस्त किया, जबकि विपक्ष के नेता शाहबाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘देशद्रोह' का मामला दर्ज किए जाने की मांग की.
आज मतदान
क्रिकेटर से राजनेता बने खान (69) अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे हैं जो विपक्ष के नेता शरीफ ने 28 मार्च को नेशनल (कौमी) असेंबली में पेश किया था, जिसपर रविवार को मतदान होना है. खान को, उन्हें प्रधानमंत्री पद से बेदखल करने की विपक्ष की कोशिश को नाकाम करने के लिए निचले सदन में 342 में से 172 सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत है.
विपक्ष का दावा है कि उसके पास 175 सांसदों का समर्थन
वहीं, विपक्ष का दावा है कि उसके पास 175 सांसदों का समर्थन है और खान को प्रधानमंत्री पद से फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए. खान आंकड़ों के खेल में पिछड़ते दिख रहे हैं और अहम सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया है तथा कई बागी सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान करने का संकल्प लिया है.
मैच आखिरी गेंद तक खत्म नहीं होता
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, खान ने कहा कि मैच आखिरी गेंद तक खत्म नहीं होता है, मैं कल के लिए फिक्रमंद नहीं हूं… इंशाअल्लाह (अल्लाह ने चाहा तो) हम जीत जाएंगे. शनिवार को यहां प्रधानमंत्री आवास में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए ‘शेरवानी' तैयार रखी है, उन्हें नहीं पता कि उनके साथ रविवार को क्या होने वाला है.