13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान की अग्निपरीक्षा, पंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव से पहले PTI नेताओं को पीएम की चेतावनी

कुर्सी खतरे में देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार पैंतरे बदल रहे हैं. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पंजाब में मुख्यमंत्री का चुनाव है. इसके लिए उन्होंने अलग रणनीति बनायी है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दो दिन बाद उन्हें प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि विपक्ष के साथ-साथ सेना और आईएसआई दोनों उनके खिलाफ हो गयी है. इससे पहले कल यानी रविवार (3 अप्रैल 2022) को पंजाब के मुख्यमंत्री का चुनाव होना है. यह पीएम इमरान खान के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है.

अपनी पार्टी के नेताओं को दी सख्त चेतावनी

मामले की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि पीएम इमरान खान ने अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के किसी भी सदस्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री के चुनाव में चौधरी परवेज इलाही के पक्ष में मतदान नहीं किया या वोटिंग से दूर रहे, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.

अंग्रेजी और उर्दू में इमरान खान ने किया ट्वीट

इमरान खान ने अंग्रेजी और उर्दू में ट्वीट यही बातें ट्वीट की हैं. बता दें कि इमरान खान के खिलाफ विपक्ष पहले ही अविश्वास प्रस्ताव ला चुका है. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इमरान खान की हार तय मानी जा रही है, क्योंकि उनको समर्थन दे रहे गठबंधन के दलों के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के कुछ सांसद प्रधानमंत्री के खिलाफ हो गये हैं. इमरान खान अपनी ओर से तमाम कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन उनकी कुर्सी बचेगी, इसकी संभावना नहीं दिख रही.

Also Read: इमरान खान का नया पैंतरा, कहा- सेना ने मतदान का सामना करने, चुनाव कराने या इस्तीफा देने का दिया अल्टीमेटम

भारत की विदेश नीति की तारीफ करने लगे इमरान

सेना और आईएसआई की ओर से स्पष्ट संदेश है कि वे अपना पद छोड़ दें, लेकिन इमरान खान इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह सत्ता में बने रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वह आखिरी बॉल तक आउट नहीं होंगे. चारों ओर से निराश होने के बाद इमरान खान ने अपने ही मुल्क और उसकी नीतियों को जमकर कोसा. राष्ट्र के नाम संदेश में उन्होंने भारत की विदेश नीति की तारीफ की.

खुद को सही साबित करने की कोशिशों में जुटे इमरान

इमरान खान ने खुद को सही साबित करने की कोशिश करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में चूंकि उन्होंने रूस का साथ दिया है, अमेरिका उनको कुर्सी से हटाना चाहता है. इमरान खान अब भी देशवासियों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी कुर्सी बची रहनी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से अपील की है कि वे देश के गद्दारों को पहचानें. बहरहाल, अभी देखना है कि इमरान की पार्टी के लोग पंजाब में उनके चहेते मुख्यमंत्री को वोट देते हैं या नहीं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें