16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरियम नवाज शरीफ के पति कैप्टन सफदर गिरफ्तार, होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

पाकिस्तान पुलिस ने मुस्लिम लीग (एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर को करांची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. सफदर कराची के एक होटल में थे. पुलिस ने होटल का दरवाजा तोड़ कर सफदर को गिरफ्तार किया.

पाकिस्तान पुलिस ने मुस्लिम लीग (एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर को करांची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. सफदर कराची के एक होटल में थे. पुलिस ने होटल का दरवाजा तोड़ कर सफदर को गिरफ्तार किया. खुद मरियम नवाज ने अपने सोशल साइट ट्विटर से यह जानकारी ट्वीट कर दी.

मरियम नवाज शरीफ ने लिखा कि करांची में पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया है. मरियम नवाज ने पीएम इमरान खान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था. जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया.

गौरतलब है कि , जेल में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हाल ही में कोर्ट की ओर से लंदन में इलाज कराने की अनुमति मिली थी. जिसके बाद से ही वो लंदन में है. लंदन से ही शुक्रवार को वो वीडियो लिंक के जरिये 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) को संबोधित कर रहे थे. इस दौरने उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी और खुफिया एजेंसी आइएसआई पर उन्हें पद से हटाने का आरोप लगाया था. उनका यह भी आरोप था कि सेना और आईएसआई ने उन्हें हटाकर इमरान खान की कठपुतली सरकार बनाई है.

दरअसल, 20 सितंबर को पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियों ने एक गठबंधन बनाया था. जिसका नाम पीडीएम रखा गया. गठबंधन ने तीन चरण में सरकार विरोधी अभियान चलाने की घोषणा की थी. इसके लिए पीडीएस ने देशभर में प्रदर्शन, रैलियां और जन सभाएं करने की बात कही थी. विपक्षियों ने जनवरी 2021 में इस्लामाबाद के लिए लंबा मार्च निकालने की भी बात कही है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें