15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान कभी भी हो सकते हैं अरेस्ट, जानिए अब तक के सभी अपडेट

Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी लंदन की योजना का हिस्सा है. वहीं, इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए सेना पहुंची है.

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष एवं पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने संघीय सरकार पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो संदेश में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी लंदन की योजना का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसके तहत, मुझे जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. बताते चलें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए जमान पार्क स्थित उनके आवास पर और अधिक सुरक्षाबलों को बुलाया गया है. पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच 14 घंटे से अधिक समय से इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल जारी है. सवाल उठने लगे है कि पाकिस्तान में इमरान खान को पकड़ने में पुलिस आखिर कार फेल हो गई है, जिसके बाद सेना पहुंची है.

इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़ी अहम बातें यहां जानें…

– पिछले साल अक्टूबर में 70 वर्षीय इमरान खान को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अवैध रूप से विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को उपहार बेचने का दोषी पाया था.

– इस्लामाबाद के तोशखाना को नियंत्रित करने वाले पाकिस्तानी कानून के तहत राजनेता सरकार को अपने मूल्य का एक निश्चित प्रतिशत देकर आधिकारिक राज्य उपहारों को बरकरार रख सकते हैं.

– क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के खिलाफ पिछले सप्ताह एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत में आरोप दायर किया गया था. इमरान खान को समन छोड़ने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

– पाकिस्तान पुलिस ने मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए उनके घर के बाहर जमा हुए सैकड़ों समर्थकों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस के साथ झड़प के दौरान इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का एक कार्यकर्ता मारा गया.

– इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को समाप्त करने के लिए लंदन योजना के तहत उनकी गिरफ्तारी की साजिश रचने का आरोप लगाया. खान ने एक वीडियो संदेश में कहा, यह लंदन की योजना का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए वहां एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

– हाल के सप्ताहों में यह दूसरी बार है जब इमरान खान के कई अदालती सम्मनों से बचने के बाद उन्हें गिरफ्तारी वारंट देने के लिए इस्लामाबाद से पुलिस भेजी गई.

– जैसे ही उनके आवास के बाहर अराजकता फैल गई, इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई है. उन्हें लगता है कि अगर इमरान खान जेल गए, तो लोग सो जाएंगे. आपको उन्हें गलत साबित करना होगा, आपको साबित करना होगा कि कौम (लोग) जिंदा हैं.

– इमरान खान ने कहा कि आपको अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, आपको सड़कों पर उतरना होगा. भगवान ने इमरान खान को सब कुछ दिया है. मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा, लेकिन अगर मुझे कुछ हो जाता है, तो वे मुझे जेल में डाल दो या मुझे मार दो, आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी लड़ सकते हैं. आपको यह साबित करना होगा कि आप इस गुलामी और इस एक आदमी के शासन को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. पाकिस्तान जिंदाबाद.

– लाहौर पुलिस ने सोमवार को पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल उर्फ जिले शाह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इससे पहले, लाहौर पुलिस ने शाह की हत्या के लिए इमरान खान और 400 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

– इमरान खान एक जमानत बांड देने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह शनिवार को अदालत में पेश होंगे. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में ऐसा कहा है.

Also Read: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को पार्क में कुत्ता टहलाना पड़ा भारी, पुलिस ने दिलाई नियमों की याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें