पाकिस्तान में पोलियो का खतरा बढ़ा, इस साल 68 मामले दर्ज

Pakistan Polio Threat: पाकिस्तान में पोलियो अभियान को लेकर कई प्रकार की बाधाएं सामने आई हैं. कुछ महीने पहले खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में पोलियो टीकाकरण टीम पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें एक अधिकारी की जान चली गई.

By Aman Kumar Pandey | December 31, 2024 1:45 PM

Pakistan Polio Threat: पाकिस्तान में एक और पोलियो का नया मामला सामने आया है, जिससे इस साल संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 68 तक पहुंच गई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, ताजा मामला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में पाया गया है. इस साल अब तक बलूचिस्तान में 27, खैबर पख्तूनख्वा में 20, सिंध में 19, और पंजाब व इस्लामाबाद में एक-एक मामला दर्ज हुआ है.

पोलियो उन्मूलन में चुनौतियां

पोलियो के बढ़ते मामलों ने सरकार के प्रयासों को झटका दिया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ महीने पहले स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया था कि वे घर-घर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी टीके लगाएं, ताकि कोई भी बच्चा इस टीकाकरण से वंचित न रह जाए. पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जिसका इलाज संभव नहीं है. केवल पोलियोरोधी टीका ही इस संक्रमण से बचाव का प्रभावी माध्यम है.

इसे भी पढ़ें: तहरीक-ए-तालिबान का पाकिस्तानी सेना की चौकी पर कब्जा, वीडियो वायरल 

पोलियो अभियान का विरोध

पाकिस्तान में पोलियो अभियान को लेकर कई प्रकार की बाधाएं सामने आई हैं. कुछ महीने पहले खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में पोलियो टीकाकरण टीम पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें एक अधिकारी की जान चली गई. ऐसे कई कट्टरपंथी गुट हैं, जो पोलियो अभियान के खिलाफ हिंसक रवैया अपनाते हैं.

कट्टरपंथी विचारधारा की रुकावटें

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों का मानना है कि पोलियो वैक्सीन मुस्लिम आबादी को कम करने की साजिश है और इसे नपुंसकता का कारण बताया जाता है. पिछले 12 वर्षों में पोलियो अभियान के दौरान 109 लोगों की हत्या और 284 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जिनमें 166 पुलिसकर्मी और 87 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. यह विरोध और असुरक्षा पोलियो उन्मूलन की राह में बड़ी चुनौती बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 15 दिन स्कूल बंद, जानें वजह

इसे भी पढ़ें: तहरीक-ए-तालिबान का पाकिस्तानी सेना की चौकी पर कब्जा, वीडियो वायरल 

इसे भी पढ़ें: क्या भारत की मदद से मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को हटाने का था प्लान? रिपोर्ट में दावा

Next Article

Exit mobile version