Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और हमलावरों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही. हालांकि अबतक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले, पाकिस्तान में कुछ महीनों पहले भी पोलियो टीम पर हमले की खबर सामने आई थी.
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा पोलियो टीकाकरण टीम पर गोलीबारी की गई. इस घटना में टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना टैंक जिले के गुल ईमान इलाके में हुई, जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया.
टीकाकरण के दौरान हमला
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम घर-घर जाकर टीका की तैयारी कर रही थी, तभी हमलावरों ने उनपर हमला किया. बता दें कि खैबर पखतूनख्वा पाकिस्तान का एक ऐसा जिला है, जहां आए दिन आतंकियों द्वारा हमले किए जाते हैं. अधिकारियों के मुताबिक, हमले में घायल दो पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है.
पहले भी पोलियो टीम को बनाया गया शिकार
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और हमलावरों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही. हालांकि अबतक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले, पाकिस्तान में कुछ महीनों पहले भी पोलियो टीम पर हमले की खबर सामने आई थी. जानकारी के अनुसार, हमले में पोलियों टीम की सुरक्षा में जुटे 2 पुलिसकर्मियों की मौत और 3 अन्य घायल हो गए थे.
Also Read: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी : अब तक 1300 से अधिक लोगों की मौत, 3.3 करोड़ से अधिक की आबादी है प्रभावित
जानें क्यो हे रहा है पोलियो टीकाकरण का विरोध
पोलियो टीम पर हो रहे हमले से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान में लोग पोलियो टीकाकरण के खिलाफ है. लोगों का मानना है कि पोलियो की बूंदों से बांझपन का कारण बन सकती है. हालांकि सरकार अबतक लोगों को समझाने में विफल रही है. हालांकि हमले की घटना के बाद सरकार ने अभियान के जरिए लोगों को समझाने का फैसला लिया है. सरकार लोगों को समझा रही है कि पोलियो टीकाकरण लोगों की सुरक्षा के लिए है.