बीमारी का बहाना बनाकर देश से भागे नवाज शरीफ, सियार बनकर फौज पर कर रहे हैं हमला : इमरान खान

pakistan politics पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज़ शरीफ को शियार बताया है. pakistan politics news इमरान ने कहा, नवाज इस देश की फौज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.imran khan attack on nawaz sharif

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2020 6:13 PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज़ शरीफ को शियार बताया है. इमरान ने कहा, नवाज इस देश की फौज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने फौज को देश की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस तरह के आरोप फौज को बदनाम करते हैं और बगावत पैदा करने की कोशिश करते हैं.

नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर गंभीर आरोप लगाया था. 2018 के आम चुनाव में दखलअंदाजी का आरोप लगाया था नवाज शरीफ को साल 2017 में हटना पड़ा था उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. नवाज शरीफ ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के बैनर तले विपक्षी पार्टियों की संयुक्त रैली में 16 अक्टूबर कोआरोप लगाए थे. प्रधानमंत्री खान ने कहा कि शरीफ लंदन में एक ”सियार” की तरह बैठे हैं और फौज पर निशाना साध रहे हैं .

Also Read: US Presidential Elections 2020 : ट्रंप ने हार नहीं मानी और व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार किया तो …

इमरान खान ने नवाज पर खैबर पख्तूनख्वा के मिंगोरा में एक जनसभा के दौरान निशाना साधा उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तानी फौज पर सियासत में शामिल होने और सेना एवं आईएसआई के प्रमुखों को बदलने की मांग करके फौज में ‘बगावत’ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

ताकतवर फौज ने पाकिस्तान के अस्तित्व के आधे से ज्यादा समय देश पर हुकूमत की है. उसका अब भी सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी दखल है. बहरहाल, सेना ने मुल्क की राजनीति में दखलअंदाजी करने से इनकार किया है. प्रधानमंत्री खान ने भी इन इल्ज़ामों का खंडन किया है कि फौज ने 2018 के चुनाव में उनकी मदद की थी.

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, खान ने कहा कि नवाज़ शरीफ बीमारी का बहाना बना कर देश से भाग गए. वह “पैसे की पूजा“ करते हैं और उन्होंने देश को लूट कर अपनी दौलत जमा की है. पीएमएल-एन के प्रमुख भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह फिलहाल ज़मानत पर हैं. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में उन्हें इलाज के लिए लंदन जाने की इजाजत दी थी.

Also Read: Coronavirus Vaccine & Aadhar Card News : वैक्सीन के लिए आधार कार्ड कितना जरूरी, किसे सबसे पहले मिलेगी ?

लेकिन वह वापस नहीं आए, जबकि उनके वकीलों ने अदालत से कहा कि वह अभी ठीक हो रहे हैं. खान ने फौज पर राजनीति में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाने वाली शरीफ की बेटी मरयम नवाज़ पर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक महिला होने का फायदा उठा रही हैं, क्योंकि महिलाओं का पाकिस्तान में सम्मान किया जाता है. खान ने कहा, “ नवाज़ शरीफ और उनके बेटों में मुल्क में रहकर पाकिस्तानी फौज पर हमला करने की हिम्मत नहीं हैं.

इसलिए वे विदेश भाग गये . मरयम नवाज़ जानती हैं कि हम उन्हें महिला होने की वजह से जेल नहीं भेजेंगे. इसलिए वह फौज के खिलाफ ज़हर उगल रही हैं.“ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी भ्रष्ट सियासतदानों को सेना पर आरोप लगाने की इजाजत कभी नहीं देंगे. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के तहत साथ आने वाले “ भ्रष्ट नेताओं“ को फटाकरते हुए खान ने कहा कि चोरों और लूटेरों का एक समूह इकट्ठा हुआ है जो देश को लूटने के बाद विशेष रियायतों की मांग रहा है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version