24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में बस-टैंकर की जबरदस्त भिड़त, 20 लोग जिंदा जले

पाकिस्तान के पंजाब में आज एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक बस और ऑयल टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हुई. इस भयानक हादसे में 20 लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई.

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक यात्री बस और तेल के टैंकर के बीच टक्कर होने से कम से कम 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी. बता दें कि पंजाब प्रांत में तीन दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है.

बस और तेल के टैंकर में टक्कर

पुलिस ने बताया कि यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक ‘मोटरवे’ पर हुआ. आपात सेवा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने कहा, ”लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा, ”हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है. डीएनए जांच के लिए उनके शव परिवार को सौंपे जाएंगे.”

Also Read: Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी बाजपेयी की 5 कविताएं, जो आपको आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में करेगी मदद
दोनों वाहन आए आग की चपेट में

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए, जिससे बचाव एवं दमकल दलों को बचाव अभियान को अंजाम देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रशासन से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की, मृतकों की पहचान करने में मदद करने को भी कहा है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक ट्रक और बस के बीच टक्कर होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें