पाकिस्तान के लाहौर में धारा 144 लागू, रैली कर रहे इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में फंसे हैं. उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना है, लेकिन अबतक उनकी पेशी नहीं हो पायी है. इमरान चौथी बार इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश नहीं हुए. वहीं, अदालत ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने से इनकार कर दिया.

By ArbindKumar Mishra | March 8, 2023 5:18 PM
an image

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की रैली को देखते हुए लाहौर में धारा 144 लागू किया गया. औरत मार्च के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में जमान पार्क इलाके से कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी पाकिस्तान की जियो न्यूज के हवाले से मिल रही है.

तोशाखाना मामले में फंसे हैं इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में फंसे हैं. उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना है, लेकिन अबतक उनकी पेशी नहीं हो पायी है. इमरान चौथी बार इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश नहीं हुए. वहीं, अदालत ने उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने से इनकार कर दिया.

हमले के बाद अस्वस्थ्य हैं इमरान

पूर्व प्रधानमंत्री के वकील शेर अफजाल मारवात अदालत में पेश हुए और उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय खान वजीराबाद हमले के बाद अस्वस्थ हैं और आने में अक्षम हैं.

Also Read: Pakistan के पूर्व पीएम इमरान खान के नेता को आई सनी लियोनी की याद, जानिए क्या है पूरा मामला

इमरान खान ने ट्वीट कर पाक सरकार पर बोला हमला

इमरान खान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की निंदा की और कहा कि उनके खिलाफ अब तक दायर कुल 76 कानूनी मामलों के पीछे यही सरकार है. उन्होंने ट्वीट किया, जब बुद्धि, नैतिकता और आचार से विहीन लोगों द्वारा अपराधियों के समूह को किसी देश पर थोप दिया जाता है, तो ऐसा ही होता है.

क्या है मामला

इमरान खान (70) पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं. इस्लामाबाद सत्र अदालत के न्यायाधीश ने 28 फरवरी को खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और सुनवाई सात मार्च तक स्थगित कर दी थी. तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ अदालती आदेश को लागू करने से कानून लागू करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को रोकने के लिए खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Exit mobile version