Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह पाकिस्तानी सैनिकों की मारे जाने की खबर है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए छह सैनिकों में पाकिस्तानी सेना के दो मेजर भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते रविवार देर रात हरनाई जिले के खोस्त शहर के पास एक उड़ान मिशन के दौरान हुई. इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने अपने बयान में दिया.
‘दुर्घटना के कारण की हम कर रहे है जांच’
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह सैनिकों में दो पायलट भी शामिल थे. मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों का नाम मेजर खुर्रम शहजाद, सूबेदार अब्दुल वाहिद, नायक जलील सहित छह लोग थे. आईएसपीआर ने अभी तक दुर्घटना के कारणों के बारे में विवरण जारी नहीं किया है. आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि इस दुर्घटना के कारण की हम जांच कर रहे है. बता दें कि ये घटना पिछले महीने अगस्त में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी.
Also Read: झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अमित शाह ने कहा- चुनाव आयोग के फैसले में केंद्र का दखल नहींपिछले महीने भी हुई थी ऐसी दुर्घटना
इसी साल 1 अगस्त को ठीक ऐसी ही घटना हुई थी. जहां पाकिस्तान सेना के एक हेलीकॉप्टर का बलूचिस्तान के लासबेला जिले में हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया था और अगले दिन मूसा गोथ के पास हेलीकॉप्टर का मलबा मिला था, जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गयी थी. शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.
पाक पीएम ने जताया शोक
दुर्घटना की खबर पर शोक व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने मृतकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए प्रार्थना की और कहा कि पूरे देश ने शोक संतप्त लोगों के दुख को साझा किया है.
ہرنائی بلوچستان میں پاک فوج کے ہیلی کاپٹر کے حادثے میں 2 پائلٹس سمیت 6 فوجی اہلکاروں کی شہادت پر دل شدید دکھی اور رنجیدہ ہے۔اللہ تعالی سے دعا ہے کہ وہ شہداء کو جنت الفردوس میں جگہ عطا فرمائے اور ان کے لواحقین کو صبر جمیل دے۔ پوری قوم غمزدہ خاندانوں کے دکھ میں شریک ہے۔
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) September 26, 2022