11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसों को भारत से निकाला गया, बौखलाया पाक कर सकता है बदले की कार्रवाई

पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे दो पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने सुबह दस बजे दिल्ली से निकाल कर अटारी बोर्डर पहुंचा दिया. शाम पांच बजे तक यह दोनों जासूस पाकिस्तान पहुंच जायेंगे. भारत ने दो जासूसों को पकड़कर पाकिस्तान वापस भेज दिया जिससे पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. भारत के इस कड़े कदम पर बौखलाया पाकिस्तान भी कोई हरकत कर सकता है.

नयी दिल्ली : पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे दो पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने सुबह दस बजे दिल्ली से निकाल कर अटारी बोर्डर पहुंचा दिया. शाम पांच बजे तक यह दोनों जासूस पाकिस्तान पहुंच जायेंगे. भारत ने दो जासूसों को पकड़कर पाकिस्तान वापस भेज दिया जिससे पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. भारत के इस कड़े कदम पर बौखलाया पाकिस्तान भी कोई हरकत कर सकता है.

बदले की योजना बना रहा है पाक 

अलजजीरा में चल रही खबरों की मानें तो पाकिस्तान भी भारतीय उच्चायोग में कर्मचारियों पर कड़ी नजर रख रहा है. पाकिस्तान किसी ऐसे मौके की तलाश में जब उसे भी यहां से कर्मचारियों को भारत भेजने का मौका मिले. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इन दो जासूसों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले अधिकारी हैं और इनका जासूसी से कोई रिश्ता नहीं है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान देकर इन आरोपों को निराधार बताया है साथ ही कहा कि यह भारत के साथ हुए वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है. अलजजीरा समाचार में चल रही खबरों की मानें तो पाकिस्तान भी भारत से बदला लेने के फिराक में है.. भारतीय उच्चायोग में काम कर रहे अधिकारियों को पाकिस्तान से भारत वापस भेजने की रणनीति बना रहा है

Also Read: कर्ज चुकाने के लिए कर्ज ले रहा पाकिस्तान, 15 अरब डॉलर का नया कर्ज लेने की योजना

पाकिस्तानी जासूस ताहिर खान औऱ आमिद हुसैन आज शाम पांच बजे से पहले इन्हें बोर्डर क्रास करवा दिया जायेगा और देश के बाहर निकाल दिया जायेगा. कल इनकी करोल बाग से गिरफ्तारी हुई थी आज इन्हें भारत से बाहर निकाल दिया गया है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो 

इस बीच कई तरह की खबरें आ रही हैं ,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 2014 का है जिसमें इन दोनों ने सेना के अधिकारियों से मुलाकात की थी हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अबतक नहीं हुई है लेकिन इसे पाकिस्तान जासूसों का वीडियो बताया जा रहा है जिसमें पाकिस्तानी जासूस आदिब जैसा एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो किसी से बात कर रहा है.

क्या है पूरा मामला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कल देर शाम दिल्ली के करोलबाग इलाके से विदेश मंत्रालय के वीजा विभाग में काम कर रहे दो अधिकारियों को इंटेलिजेंस की टीम ने जासूसी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. ये दोनों अधिकारी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे और भारत के सेना विभाग के लोगों की जासूसी कर रहे थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन्हें पहले आईएसआई से एक लिस्ट मिलती थी, उसी आधार पर ये अधिकारियों का ट्रेसिंग करते थे और बाद में उनसे मिलकर दोस्ती करते थे. दोनों के पास से दिल्ली के ही एक इलाके का आधार कार्ड बरामद हुआ है. दोनों अधिकारियों को पकड़ने के बाद भारत ने उन्हें 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा है और पाकिस्तान को आपत्ति पत्र सौंपा है.

गौरतलब है कि शनिवार को एक ऐसे गिरोह का भंड़ा फोड़ हुआ, जो पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करता था. बताया जाता है कि फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज से भारतीय गतिविधियों के बारे में जानकारी रखता था और मुंबई से कॉल भी डाइवर्ट करता था. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने उस गिरोह का भंड़ा फोड़ किया था, जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली में संपर्क साधा और इन दोनों की गतिविधि खंगाली गयी.

Posted by: pankaj kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें