Loading election data...

Pakistan News: पाकिस्तान के पास शिक्षकों को देने के लिए पैसे भी नहीं, अधर में लटका छात्रों का भविष्य

Pakistan News: कंगाल पाकिस्तान के पास शिक्षकों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 5, 2024 10:31 PM
an image

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सरकार पिछले 8 महीनों से गैर-औपचारिक बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन देने में विफल रही है. द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जिन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, वे 2200 बालिका सामुदायिक विद्यालयों, 541 बुनियादी विद्यालयों (बीईसीएस) और 275 राष्ट्रीय मानव विकास आयोग (एनसीएचडी) विद्यालयों में तैनात हैं.

शिक्षकों को केवल 21000 रुपये दे रही है पाकिस्तानी सरकार

पाकिस्तान में अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 36000 रुपये निर्धारित है, लेकिन सरकार विद्यालय के शिक्षकों को 21000 रुपये दे रही है.

Also Read: Pakistan News : डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं इमरान खान के समर्थक, जानें क्यों

छलका शिक्षकों का दर्द

शिक्षकों ने दुख जताया कि उन्हें मार्च से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने बताया, उन्हें सार्वजनिक परिवहन से स्कूल पहुंचना पड़ता था और कम वेतन के कारण वे वैन या रिक्शा से जाने में असमर्थ थीं. उन्होंने कहा, अब हम अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने रिश्तेदारों से कर्ज ले रहे हैं क्योंकि हमारे पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है.

शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से कई स्कूल बंद

पाकिस्तान में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से कई स्कूल बंद हो गए हैं. कई जीसीएस स्कूल बंद हो गए हैं. अगर सरकार उन्हें तुरंत वेतन नहीं देती है तो और भी स्कूल बंद होने की संभावना है.

Exit mobile version