आम चुनाव के ठीक पहले पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए

पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला किया गया जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. जानें ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | February 5, 2024 10:28 AM
an image

पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले की खबर आ रही है जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए है. यह हमला देश में आम चुनाव के ठीक पहले किया गया है. एक अधिकारी ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि डेरा इस्माइल खान के चोडवान पुलिस स्टेशन पर सोमवार देर रात हमला किया गया है. इस हमले में दस पुलिसकर्मी मारे गये हैं जबकि छह घायल हो गए.

चुनाव के ठीक पहले किया गया आतंकी हमला

आपको बता दें कि यह हमला 8 फरवरी (गुरुवार) को होने वाले आम चुनाव से तीन दिन पहले आतंकियों के द्वारा किया गया है जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) नासिर महमूद के हवाले से पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी वेबसाइट ने खबर दी है. खबर में कहा गया है कि हताहतों की संख्या की ठोस जानकारी अभी नहीं दी जा सकती. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंता बढ़ गई हैं क्योंकि दोनों प्रांतों में पिछले कुछ दिनों में कई हमले हुए हैं.

Also Read: पाकिस्तान: ‘कैदी नंबर 804’ को एआई का सहारा, जानें इमरान खान कैसे चुनाव में यूज कर रहे हैं नई टेक्नोलॉजी

Exit mobile version