Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा के आतंकवादी हमले में मारे गए दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मी

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई.

By Prerna Kumari | August 19, 2024 9:37 AM
an image

Pakistan News: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक रविवार की रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने लक्की मरवत जिले में बरगई पुलिस थाने पर हमला कर दिया, इसके बाद एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थाना प्रभारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें Delhi News: दिल्ली में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने साईकिल सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

दो जवानों की मौत

पुलिस के अनुसार, हमले से पहले आतंकवादी पुलिस थाने के पास स्थित एक घर में छुपे हुए थे. उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी’ के वाहनों को निशाना बनाया, जिसमें उसपर सवार कम से कम दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला

खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के मध्य इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया. पुलिस कर्मियों ने जानकारी दी कि हमले में दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें

Exit mobile version