राजनीतिक उठा-पटक के बीच पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का सफल परीक्षण
Pakistan Tests Shaheen-III: शाहीन-तीन मिसाइल की मारक क्षमता 2,750 किलोमीटर तक है. भारत के पूर्वोत्तर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सबसे दूर के बिंदु तक पहुंचने में यह सक्षम है.
Pakistan Tests Shaheen-III: पाकिस्तान में इमरान खान की सरकर पर गहराये संकट और देश में चल रही राजनीतिक उठा-पटक के बीच सेना ने शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन (Shaheen-III) का सफल उड़ान परीक्षण किया. यह मिसाइल 2,750 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर निशाना साध सकती है, जिसकी जद में भारत के कई शहर आते हैं.
2750 किमी तक है शाहीन-तीन की मारक क्षमता
सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षण उड़ान का उद्देश्य हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानकों का पुन: सत्यापन करना था.’ अंग्रेजी समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक, शाहीन-तीन मिसाइल की मारक क्षमता 2,750 किलोमीटर तक है. भारत के पूर्वोत्तर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सबसे दूर के बिंदु तक पहुंचने में यह सक्षम है.
पहली बार 2015 में हुआ था परीक्षण
यह मिसाइल ठोस ईंधन और पोस्ट-सेपरेशन एल्टीट्यूड करेक्शन (पीएसएसी) प्रणाली से लैस है. अखबार के मुताबिक, ठोस ईंधन तेजी से प्रतिक्रिया क्षमताओं के लिए अनुकूल है, जबकि पीएसएसी प्रणाली इसे अधिक सटीकता के लिए युद्धक सामग्री को समायोजित करने और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों से बचने की क्षमता प्रदान करती है. इस मिसाइल का पहली बार परीक्षण मार्च 2015 में किया गया था.
पिछले साल हुआ था बाबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण
पिछले साल पाकिस्तान की सेना ने स्वदेश में विकसित बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के ‘उन्नत-रेंज’ संस्करण का सफल परीक्षण किया. सामरिक योजना डिवीजन (एसपीडी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मांज ने क्रूज मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी.
Pakistan today conducted successful flight test of Shaheen-III surface to surface ballistic missile. The test flight was aimed at revalidating various design and technical parameters of the weapon system. pic.twitter.com/WHmjPGZobZ
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) April 9, 2022
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
उन्होंने भरोसा जताया कि इस परीक्षण से पाकिस्तान की रणनीतिक प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत होगी. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री इमरान खान, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा ने भी सफल प्रक्षेपण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी.
Posted By: Mithilesh Jha