पाकिस्तानी एयरफोर्स का पायलट बना हिंदू युवक, न्यूज़पेपर से लेकर सोशल मीडिया तक वायरल हुई खबर

The First Ever Hindu pilot in pakistani air force: पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक हिंदू युवक को एयरफोर्स में पायलट बनाया गया है. राहुल देव नाम के यह युवा पाकिस्तानी एयरफोर्स में जीडी (जनरल ड्यूटी) पायलट अफसर के रूप में भर्ती हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

By Utpal Kant | May 4, 2020 11:24 AM
an image

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक हिंदू युवक को एयरफोर्स में पायलट बनाया गया है. राहुल देव (Rahul Dev) नाम के यह युवा पाकिस्तानी एयरफोर्स में जीडी (जनरल ड्यूटी) पायलट अफसर के रूप में भर्ती हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. राहुल देव सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर के रहने वाले हैं.

सियासत.कॉम के मुताबिक, पाकिस्तान में थरपारकर वह जगह है जहां हिंदू समुदाय की बड़ी संख्या निवास करती है. विकास से वंचित इस इलाके के राहुल पाकिस्तान वायुसेना में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं.पाकिस्‍तान एयरफोर्स के ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते ही राहुल देव को बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लग गया.

जहां अपने ट्वीट में शेख वसीम ने राहुल को बधाई के साथ बहुत सारा प्‍यार लिखा है, वहीं कुछ लोगों ने पूरे हिंदू समुदाय को मुबारकबाद दी हैं. ऑल पाकिस्‍तान हिंदू पंचायत सेक्रटरी रव‍ि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोग सिविल सर्विसेज और पाकिस्‍तानी आर्मी में सेवा दे रहे हैं.

यही नहीं पाकिस्‍तान में कई डॉक्‍टर भी हिंदू हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्‍तान सरकार अल्‍पसंख्‍यकों पर अपना ध्‍यान बनाए रखती है तो आने वाले दिनों में राहुल देव अपने देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे. राहुल के परिवार में भी इस खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ गयी है.

Exit mobile version