14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता खत्म करने के लिए जल्द कराये जा सकते हैं चुनाव : गृह मंत्री

Pakistan Latest Update: आठ मार्च को विपक्षी पार्टियों द्वारा नेशनल असेंबली के सचिवालय में खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव से उत्पन्न मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने के लिए देश में जल्द चुनाव कराये जा सकते हैं. इमरान खान इन दिनों अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

राजधानी इस्लामाबाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने पार्टी के बागियों को चेतावनी दी कि पाला बदलना उनके लिए ठीक नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि आठ मार्च को विपक्षी पार्टियों द्वारा नेशनल असेंबली के सचिवालय में खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.

विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है. खान (69) गठबंधन सरकार चला रहे हैं और अगर कोई साझेदार समर्थन वापस लेने का फैसला करता है, तो उन्हें हटाया जा सकता है.

Also Read: इमरान खान को पाकिस्तान सेना की दो टूक- OIC की बैठक के बाद कुर्सी छोड़ दें प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री उस समय संकट में घिर गये, जब उनकी सहयोगी पार्टियों के 23 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उन्हें समर्थन देने का स्पष्ट संकेत देने से मना कर दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर इसी महीने चर्चा होनी है. खान की समस्या उस समय और बढ़ गयी, जब उनकी ही पार्टी के करीब दो दर्जन सदस्यों ने बगावती रुख अपना लिया.

हालांकि, खान और उनके मंत्री यह व्यक्त करने की कोशिश कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक है और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर जायेगा. गृह मंत्री ने सत्तारूढ़ दल के सदस्यों से कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ जाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि ‘देश में मध्यावधि चुनाव भी कराये जा सकते हैं और पाला बदलना उनके लिए भी अच्छा नहीं होगा.’

Also Read: खतरे में इमरान खान की कुर्सी! 28 मार्च के बाद पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की तैयारी

उन्होंने कहा,‘जो पार्टी बदल रहे हैं और सोचते हैं कि उन्हें सम्मान मिलेगा, वे गलत हैं.’ राशिद ने वादा किया कि ‘अच्छी खबर’ आयेगी. उल्लेखनीय है कि नेशनल असेंबली की बैठक शुक्रवार को बुलायी गयी है, लेकिन यह तय नहीं है कि स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करायेंगे या सत्र को बिना किसी अधिकारिक कार्य के स्थगित कर देंगे. गृह मंत्री ने बुधवार को कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच हो सकता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें