Viral Video: पाकिस्तान में एक हिंदू व्यक्ति को घेरकर मारने गयी थी भीड़, ऐसे बची उसकी जान, जानें मामला
Viral Video: हिंदू सफाईकर्मी अशोक से नीचे उतरने के लिए भीड़ कह रही है लेकिन वो अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का इंतजार करने लगा. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग किया.
पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. आइए आपको अब इस वीडियो के बारे में बताते हैं. दरअसल भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक हिंदू का बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान में एक हिंदू सफाईकर्मी पर तथाकथित ईशनिंदा का आरोप लगाया गया और उसे घेरकर मारने की तैयारी थी. इस शख्स की पहचान अशोक कुमार के रूप में की गयी है जिसे पकड़ने के लिए एक अपार्टमेंट की इमारत के आसपास सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्टी होती वीडियो में नजर आ रही है.
Hyderabad police dispersed a violent mob which was demanding handing over a Hindu sanitary worker accusing him of #blasphemy Police claims the sanitary worker was targeted because of a personal clash with a local resident pic.twitter.com/CnSFLNLqhH
— Mubashir Zaidi (@Xadeejournalist) August 21, 2022
मुबाशीर जैदी ने क्या किया ट्वीट
हिंदू सफाईकर्मी अशोक से नीचे उतरने के लिए भीड़ कह रही है लेकिन वो अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का इंतजार करने लगा. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग किया. घटना पाकिस्तान के हैदराबाद की बतायी जा रह है. इस संबंध में मुबाशीर जैदी नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया है. उसने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हैदराबाद पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने का काम किया है, जो एक हिंदू सफाई कर्मचारी पर ईशनिंदा का आरोप लगा रही थी और उसे भीड़ को सौंपने की मांग कर रही थी. आगे ट्वीट में लिखा गया कि पुलिस का दावा है कि स्थानीय निवासी के साथ व्यक्तिगत झड़प के कारण सफाई कर्मचारी को निशाना बनाया गया.
Also Read: Viral Video: नोएडा में ‘गालीबाज’ महिला पर पुलिस का एक्शन, गेट खोलने में देरी पर गार्ड को दी थी गालियां
अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज
पाकिस्तानी पत्रकार और स्तंभकार नैला इनायत ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि हिंदू सफाई कर्मचारी अशोक कुमार पर हैदराबाद में कुरान के कथित अपमान को लेकर ईशनिंदा के 295बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. नैला इनायत उन्हें लिखा कि यह आरोप दुकानदार बिलाल अब्बासी के साथ विवाद के बाद आया है, जिन्होंने तब कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का काम किया था. इससे पहले, हिंदू व्यक्ति को पकड़ने के लिए आरोप लगाने वाली भीड़ अपार्टमेंट की इमारत के आसपास जमा हो गयी. पुलिस के द्वारा भीड़ को तितर-बितर किया. इसके बाद अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
Hindu sanitary worker Ashok Kumar booked under 295B of blasphemy over alleged desecration of the Quran in Hyderabad. The allegation came after a brawl with a shopkeeper Bilal Abbasi who then lodged the complaint against Kumar.
— Naila Inayat (@nailainayat) August 21, 2022