Loading election data...

पाकिस्तानी स्तंभकार का खुलासा : कांग्रेस के शासनकाल में भारत का दौरा कर आईएसआई के लिए जुटाई अहम जानकारी

पेशे से पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शकील चौधरी को दिए एक इंटरव्यू में 2011 में किए गए दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच बार भारत का दौरा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 11:13 AM

नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रसिद्ध स्तंभकार नुसरत मिर्जा ने खुलासा किया है कि कांग्रेस के शासनकाल में उन्होंने भारत के कई दौरे के किए. उन्होंने कहा कि इन दौरों के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए अहम जानकारियां जुटाईं. उन्होंने अपने दावे में यह भी कहा है कि जिस समय हामिद अंसारी भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन थे, उस समय उन्हें कई बार भारत आने का न्योता दिया गया था.

कैमरे पर कबूली जासूसी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रसिद्ध स्तंभकार नुसरत मिर्जा ने ऑन कैमरा इस बात को स्वीकार किया है कि अपने भारत दौरे में उन्होंने आईएसआई के लिए जासूसी करने का काम किया है. उन्होंने अपने दावे में यह कहा है कि वह आईएसआई के लिए भारत से अहम जानकारियां जुटाने का काम किया करते थे. भारत से अहम जानकारी जुटाकर वे आईएसआई के अधिकारियों को दिया करते थे.


पांच बार किया भारत दौरा

पेशे से पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शकील चौधरी को दिए एक इंटरव्यू में 2011 में किए गए दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच बार भारत का दौरा किया है. उनके द्वारा ये दौरे 2005 से 2011 के बीच किए गए. इस साक्षात्कार में नुसरत मिर्जा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का भी नाम लिया है. उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि 2010 में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से दिए गए निमंत्रण पर आतंकवाद पर आयोजित एक सेमिनार में शामिल होने के लिए भारत का दौरा किया था.

2011 में किया था भारत का आखिरी दौरा

नुसरत मिर्जा ने कहा कि भारत का उनका आखिरी दौरा 2011 में हुआ था. इस दौरान उन्होंने भारत में मिल्ली गजट के प्रकाशक जफरूल इस्लाम खान से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि इस आखिरी भारत यात्रा के दौरान उन्हें कई अहम जानकारियां मिली, जिसे उन्होंने आईएसआई को दे दिया.

विदेश मंत्रालय से मिलीं सहूलियतें

नुसरत मिर्जा ने बताया कि मुझे भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से कई विशेष सहूलियतें मिलती रहीं. आमतौर पर भारत के लिए वीजा आवेदकों को तीन स्थानों की यात्रा की अनुमति मिलती थी. नवंबर 2002 से नवंबर 2007 तक विदेश मंत्री रहे खुर्शीद कसूरी की मदद से मुझे सात शहरों में जाने का वीजा मिला.

Also Read: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई चीफ का फरमान, राजनीति से दूर रहें कमांडर
आईएसआई में भारत के नेताओं पर अलग विंग

मिर्जा ने दावा किया है कि भारत में उर्दू अखबारों के तमाम संपादक उनके मित्रमंडली में शामिल हैं. उन्होंने खुलासा किया कि आईएसआई में भारतीय नेताओं पर अलग विंग है. वह उनकी कमजोरी जानते हैं, लेकिन अनुभव की कमी के कारण इसका अपने हित में इस्तेमाल नहीं कर पाते.

Next Article

Exit mobile version