पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इमरान खान को 1 घंटे में हमारे सामने पेश करो, आज ही होगा फैसला
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक घंटे के भीतर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये भविष्य के लिए मिसाल पेश करने का समय है. उसने कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे. जांच एजेंसी एनएबी ने देश को बहुत बर्बाद किया है.
इस्लामाबाद : भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उन्हें (इमरान खान) को एक घंटे अंदर हमारे सामने पेश करो. सर्वोच्च अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते हुए कहा कि खान की गिरफ्तारी के मामले पर फैसला आज ही होगा. अदालत ने यह भी कहा कि आज भविष्य के लिए एक लकीर खींचने और नजीर पेश करने का वक्त है.
पाकिस्तान को नहीं बनने देंगे जेल : सुप्रीम कोर्ट
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक घंटे के भीतर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये भविष्य के लिए मिसाल पेश करने का समय है. उसने कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे. जांच एजेंसी एनएबी ने देश को बहुत बर्बाद किया है.
मंगलवार को नाटकीय ढंग से अरेस्ट किए गए थे इमरान खान
पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर मंगलवार को अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के एक कक्ष में घुसकर इमरान खान को गिरफ्तार किया था. बुधवार को एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने उन्हें आठ दिन की रिमांड में भेज दिया. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत परिसर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किए जाने के बाद देशभर में व्यापक पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़पों में करीब 300 अन्य लोग घायल हो गए.
Also Read: Imran Khan: शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार, इमरान खान को 8 दिनों की NAB रिमांड
इमरान खान के करीबी शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार
उधर, खबर यह भी है कि पाकिस्तान में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को भड़काने तथा शांति को खतरे में डालने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इस हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है तथा देश की राजधानी और तीन प्रांतों में सेना बुलानी पड़ी है. कुरैशी की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में सादे कपड़ों में कुछ लोग उन्हें ले जाते हुए दिख रहे हैं और वह हिरासत में लिए जाने वाले स्थान से रवाना होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं.