पाकिस्तान के विदेश मामलों के जानकार ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, कहा- हर तरफ दिख रहा विकास, देखें VIDEO

उजैर ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी हैरानी हुई कि लोग एक दुकान पर कचौड़ी खा कर बिना पैसे दिए जा रहे हैं. अचरज में आकर उन्होंने अपने दोस्त से इसके बारे में पूछा. इसके बाद उनके दोस्त ने बताया कि दरअसल, कचौड़ी वाले क्‍यूआर की मदद से अपनी पेमेंट ले रहा था.

By Pritish Sahay | March 10, 2023 10:47 PM
an image

पाकिस्तान के जाने-माने विदेश नीति मामलों के जानकार उजैर यूनुस ने भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत तेजी से बदल रहा है. बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ डिजिटल क्षेत्र में भारत ने काफी तरक्की कर ली है. यूनुस ने कहा कि भारत इतनी तेजी से बदल रहा है जिसकी बराबरी करनी भी मुश्किल है. दरअसल, कुछ दिन पहले उजैर भारत आये थे. भारत यात्रा में उन्होंने जो अनुभव किए उसी के आधार पर उन्होंने कहा कि भारत तेजी से बदल रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी भारत यात्रा में मैंने एक नया भारत को देखा है, जो तेजी से विकास कर रहा है.

शेयर किए अपने अनुभव: अपने अनुभव साझा करते हुए उजैर ने कहा कि भारत में वो एक दुकान पर गये, जहां लोग सामान खरीद रहे थे और डिजिटल भुगतान कर रहे थे. उन्होंने कहा मोची, सब्जी वाले सब लोगों के पास क्यूआर कोड था. सभी डिजिटल पेमेंट से लेन-देन कर रहे थे. उजैर का यह इंटरव्यू द पाकिस्तान एक्‍सपीरियंस नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. अपने इंटरव्यू में उजैर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में भारत के खिलाफ एक माहौल तैयार किया गया है जो नफरत की राजनीति से प्रेरित है.

भारत में दिख रहा है हर तरफ विकास: अपने इंटरव्यू और भारत यात्रा में जो उन्होंने महसूस किया उसके आधार पर उजैर ने कहा कि भारत में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है. भारत में हर तरफ विकास दिखाई भी दे रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत में डिजिटल क्रांति देखने को मिल रही हैं वो कैशलेस इकोनॉमी भारत को पूरी तरह से बदल दी है. उन्होंने कहा कि भारत एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़ रहा है, और यह हर तरफ दिखाई दे रहा है. उजैर ने दिल खोलकर भारत की तारीफ की है.

कैशलेस ट्रांजेक्शन देखकर हैरान हुए उजेर: अपने इंटरव्यू में उजैर ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी हैरानी हुई कि लोग एक दुकान पर कचौड़ी खाकर बिना पैसे दिए जा रहे हैं. अचरज में आकर उन्होंने अपने दोस्त से इसके बारे में पूछा. इसके बाद उनके दोस्त ने बताया कि दरअसल, कचौड़ी वाले क्‍यूआर की मदद से अपनी पेमेंट ले रहा है. उजैर बताया कि उन्होंने जिज्ञासावश अपने दोस्त से पूछा कि लेकिन दुकानदार तो देख ही नहीं रहा कि कौन पेमेंट दे रहा है और कौन नहीं. इसपर उनके दोस्त ने बताया कि दरअसल दुकानदार के अकाउंट में पैसे जाते ही स्‍मार्ट स्‍पीकर से पेमेंट रिसीव की आवाज आती है, साथ ही कितने पैसे मिले इसकी भी जानकारी मिल जाती है. यह सब देख उजैर ने कहा कि ऐसा भारत में ऐसा लगा कि वह अचानक से भविष्य में आ गये हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति हर तरफ दिखाई दे रही हैं. मोची से लेकर पकौड़ी वाले तक डिजिटल पेमेंट से ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में कैश का लगभग न के बराबर उपयोग किया जा रहा है. छोटे-छोटे दुकानों में भी क्यूआर कोड लगा हुआ है. जहां से कैशलेस ट्रांजेक्शन हो रहा है. उनके मुताबिक पाकिस्तान में अभी तक 5जी नेटवर्क भी नहीं आया है. भारत पाकिस्तान से बहुत आगे है. भारत में हर जगह विकास दिख रहा है.

अपने पुश्तैनी गांव भी गये उजैर: अपने इंटरव्यू में उजैर ने कहा कि उन्होंने दिल्‍ली, गोवा, मुंबई, आगरा और राजकोट की यात्राएं की. अपने पुश्तैनी गांव भी गये. राजकोट स्थित अपने पुश्तैनी गांव घेड बगसरा में पहुंचकर उन्हें घोर अचरज हुआ. उजैर ने बताया कि पूरे गांव में 4 जी नेटवर्क आ रही था. गांव में उन्होंने उस दरगाह का भी दौरा किया जहां पर उनके पूर्वजों को दफनाया गया था. अपने इंटरव्यू में उजैर ने गोविंद भाई का भी जिक्र करते हुए कहा कि गोविंद भाई उन्हें अपने घर ले गये थे. गोविंद भाई ने उन्हें उनके पूर्वजों के घर तक का सफर कराया. उजैर ने कहा कि उन्हें यह देखकर भी आश्चर्य हुआ की करीब 5 सौ साल पुरानी दरगाह को आज भी बहुत संजो कर रखा गया है. उन्होंने पूरे इंटरव्यू में भारत की जमकर तारीफ की है. 

Exit mobile version