इजरायल के हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने छोड़ा इलाका, गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की भारत ने की निंदा
Israel-Palestine Conflict, Gaza, India : गाजा सिटी : इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच इजराइल डिफेन्स फोर्स ने खबर दी है कि आईडीएफ टैंक ने कई दंगाइयों की ओर चेतावनी की फायरिंग की है, जो लेबनान से इजराइल के इलाके में गये थे. संदिग्धों ने बाड़ में तोड़फोड़ की और लेबनानी क्षेत्र में लौटने से पहले क्षेत्र में आग लगा दी. बेर्शेबा पुलिस की कारों की सायरन और प्रकाश शहर में घूम रही हैं.
गाजा सिटी : इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच इजराइल डिफेन्स फोर्स ने खबर दी है कि आईडीएफ टैंक ने कई दंगाइयों की ओर चेतावनी की फायरिंग की है, जो लेबनान से इजराइल के इलाके में गये थे. संदिग्धों ने बाड़ में तोड़फोड़ की और लेबनानी क्षेत्र में लौटने से पहले क्षेत्र में आग लगा दी. बेर्शेबा पुलिस की कारों की सायरन और प्रकाश शहर में घूम रही हैं.
BREAKING: A short while ago, IDF tanks fired warning shots toward a number of rioters who crossed from Lebanon into Israeli territory.
The suspects sabotaged the fence and set a fire in the area before returning to Lebanese territory.
— Israel Defense Forces (@IDF) May 14, 2021
इधर, इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर भारत ने गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि हिंसा पर रोक लगाने की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने भी ट्वीट कर कहा था कि भारत सभी हिंसक गतिविधियों, खास कर गाजा से किये गये हमलों की निंदा करता है.
In today’s #UNSC meeting on events in East #Jerusalem & elsewhere, I mentioned:
➡️ Condemn all acts of violence, especially rocket attacks from #Gaza
➡️ Mourn tragic demise of Indian national in #Israel
➡️ Immediate de-escalation need of hour
➡️ Refrain from changing status-quo pic.twitter.com/n58LpezlJe— Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) May 12, 2021
मालूम हो कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लगातार पांच दिनों से खूनी संघर्ष चल रहा है. इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिये हैं. वहीं, फिलिस्तीन ने भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. गाजा में गोलीबारी के बाद फिलिस्तीनियों ने बच्चों और जरूरी सामान लेकर इलाके को छोड़ दिया है. गाजा पर हमास का कब्जा है.
इजरायल डिफेन्स फोर्स के मुताबिक, 160 विमान, टैंक, तोप और पैदल सेना ने करीब 150 लक्ष्यों को निशाना बनाया. हमास के मेट्रो नेटवर्क के कई किलोमीटर के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया है. आयरन डोम एरियल डिफेन्स सिस्टम ने गाजा से इजरायल में प्रवेश करनेवाले हमास यूएवी को रोक दिया.
A Hamas terror squad was about to launch more rockets from Gaza into Israel.
We stopped them before they could. pic.twitter.com/d7TRrS4yxz
— Israel Defense Forces (@IDF) May 14, 2021
साथ ही कहा कि हमारे जेट और विमानों ने गाजा में हमास के कई प्रक्षेपण स्थलों और अवलोकन चौकियों पर हमला किया. हमास का एक आतंकवादी दस्ता गाजा से इजरायल में और रॉकेट दागनेवाला था. उन्हें हमले करने से पहले ही हमने रोक दिया.
मालूम हो कि फिलिस्तीन उग्रवादियों ने तेल अवीव शहर को निशाना बनाते हुए करीब दो हजार रॉकेट दागे और सेना ने 600 से अधिक हवाई हमले किये. इसके बाद इजरायल ने गाजा में सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद फिलिस्तीनियों ने बच्चों और जरूरी सामान लेकर इलाके को छोड़ दिया है.