इजरायल के हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने छोड़ा इलाका, गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की भारत ने की निंदा

Israel-Palestine Conflict, Gaza, India : गाजा सिटी : इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच इजराइल डिफेन्स फोर्स ने खबर दी है कि आईडीएफ टैंक ने कई दंगाइयों की ओर चेतावनी की फायरिंग की है, जो लेबनान से इजराइल के इलाके में गये थे. संदिग्धों ने बाड़ में तोड़फोड़ की और लेबनानी क्षेत्र में लौटने से पहले क्षेत्र में आग लगा दी. बेर्शेबा पुलिस की कारों की सायरन और प्रकाश शहर में घूम रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 8:00 PM
an image

गाजा सिटी : इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच इजराइल डिफेन्स फोर्स ने खबर दी है कि आईडीएफ टैंक ने कई दंगाइयों की ओर चेतावनी की फायरिंग की है, जो लेबनान से इजराइल के इलाके में गये थे. संदिग्धों ने बाड़ में तोड़फोड़ की और लेबनानी क्षेत्र में लौटने से पहले क्षेत्र में आग लगा दी. बेर्शेबा पुलिस की कारों की सायरन और प्रकाश शहर में घूम रही हैं.

इधर, इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर भारत ने गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि हिंसा पर रोक लगाने की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने भी ट्वीट कर कहा था कि भारत सभी हिंसक गतिविधियों, खास कर गाजा से किये गये हमलों की निंदा करता है.

मालूम हो कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लगातार पांच दिनों से खूनी संघर्ष चल रहा है. इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिये हैं. वहीं, फिलिस्तीन ने भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. गाजा में गोलीबारी के बाद फिलिस्तीनियों ने बच्चों और जरूरी सामान लेकर इलाके को छोड़ दिया है. गाजा पर हमास का कब्जा है.

इजरायल डिफेन्स फोर्स के मुताबिक, 160 विमान, टैंक, तोप और पैदल सेना ने करीब 150 लक्ष्यों को निशाना बनाया. हमास के मेट्रो नेटवर्क के कई किलोमीटर के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया है. आयरन डोम एरियल डिफेन्स सिस्टम ने गाजा से इजरायल में प्रवेश करनेवाले हमास यूएवी को रोक दिया.

साथ ही कहा कि हमारे जेट और विमानों ने गाजा में हमास के कई प्रक्षेपण स्थलों और अवलोकन चौकियों पर हमला किया. हमास का एक आतंकवादी दस्ता गाजा से इजरायल में और रॉकेट दागनेवाला था. उन्हें हमले करने से पहले ही हमने रोक दिया.

मालूम हो कि फिलिस्तीन उग्रवादियों ने तेल अवीव शहर को निशाना बनाते हुए करीब दो हजार रॉकेट दागे और सेना ने 600 से अधिक हवाई हमले किये. इसके बाद इजरायल ने गाजा में सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद फिलिस्तीनियों ने बच्चों और जरूरी सामान लेकर इलाके को छोड़ दिया है.

Exit mobile version