पेंटागन ट्रांजिट सेंटर के पास गोलीबारी के बाद लाॅकडाउन, कुछ देर बाद हटाया गया
Pentagon Lockdown : पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी के अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से यह जानकारी दी गयी है कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर में एक घटना के लॉक डाउन है.
पेंटागन ट्रांजिट सेंटर के पास गोलीबारी की आवाज आने के बाद अमेरिका में पेंटागन को लॉकडाउन कर दिया गया था. साथ ही आम नागरिकों से यह अपील की गयी थी कि वे इस क्षेत्र में ना जायें और जितना संभव हो इस क्षेत्र से बचें. हालांकि कुछ देर के बाद लाॅकडाउन हटा दिया गया था जिसकी जानकारी भी अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से ही दी गयी थी.
The Pentagon currently is on lock down due to an incident at the Pentagon Transit Center. We are asking the public to please avoid the area. More information will be forthcoming.
— Pentagon Force Protection Agency (Official) (@PFPAOfficial) August 3, 2021
पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी के अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से यह जानकारी दी गयी है कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर में एक घटना के लॉक डाउन है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार मेट्रो स्टेशन के पास गोलीबारी हुई है.पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी (पीएफपीए) अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) के भीतर एक प्रवर्तन एजेंसी है, जिसपर पेंटागन के सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
The Pentagon was on lockdown after multiple gunshots were fired near a platform by the facility's train station.https://t.co/bttp3rmQQ2
— The Associated Press (@AP) August 3, 2021
Posted By : Rajneesh Anand